Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस में द्वि दिवसीय तृतीय "ग़ज़िआबाद डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट -2023" का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Ghaziabad : आई टी एस  द्वारा द्वि दिवसीय (20 /5 /2023 से 21 /5 /2023) तृतीय "ग़ज़िआबाद डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट -2023" का आयोजन गाज़िआबाद एसोसिएशन ऑफ टेबल टेनिस एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के सौजन्य से आई टी एस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में संपन्न किया गया। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तर पर खिलाड़ियों का चयन एवं ग़ाज़िआबाद जिले में टेबल टेनिस को प्रोत्साहित करना है। 

  आयोजन का समापन दि 21/5 /2023 को मुख्य अतिथि आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन एंड वाईस प्रेजिडेंट ऑफ ग़ाज़िआबाद एसोसिएशन ऑफ़ टेबल टेनिस श्री अर्पित चड्ढा एवं गणमान्य अतिथि निदेशक ( आई टी एस गाज़ियाबाद) डॉ वी एन बाजपेई, निदेशक (आई टी एस - यु जी कैंपस ) डॉ सुनील कुमार पांडेय , प्रो नैंसी शर्मा, वाईस प्रिंसिपल (आई टी एस - यू जी कैंपस ) , फैकल्टी कोर्डिनेटर डॉ डी के पांडेय, ग़ाज़िआबाद एसोसिएशन ऑफ टबल टेनिस के सचिव श्री ऋषिराज त्यागी एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर मि कपिल द्वारा विधि वत संपन्न किया गया। 
  आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी ने स्पोर्ट्स के प्रोत्साहन पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी और उन्हें भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। ग़ाज़िआबाद एसोसिएशन ऑफ टबल टेनिस के सचिव श्री ऋषिराज त्यागी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस टूर्नामेंट में अंडर 11 , अंडर 13 , अंडर 15 , अंडर 17 अंडर 19 एवं अभव 19 श्रेणी के बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।  
बालक वर्ग में मि मोहक (अंडर 11 ), मि प्रवर पांडे (अंडर 13), मि अर्णव पनवर (अंडर 15), मि रौनक सिंह
 (अंडर 17 ), और मि सार्थ मिश्रा (अंडर 19) तथा बालिका वर्ग में मिस प्रीशा मनुजा (अंडर 11 ),मिस रिधिमा सिंह (अंडर 13 ), मिस याशिका तिवारी (अंडर 15 ), मिस सुहानी महाजन (अंडर 17 ), एवं मिस सुहानी महाजन ( अंडर 19 ) विजेता घोषित किये गए। 

 रनर अप केटेगरी बालक वर्ग में मि रुद्र मिश्रा (अंडर 11 ), मि अर्णव थापा (अंडर 13), मि आरव राठी (अंडर 15), मि आरव राठी (अंडर 17 ) और मि शिवम चंद्रा (अंडर 19) तथा बालिका वर्ग में मिस सांवी बंसल (अंडर 11 ),मिस सांवी शर्मा (अंडर 13 ), मिस कनिष्का (अंडर 15 ), मिस अनिका गुप्ता (अंडर 17 ) और मिस मीता दीक्षित ( अंडर 19 ) विजयी घोषित किये गए। 

सेमी फाइनलिस्ट केटेगरी का ख़िताब बालक वर्ग में मि राघव बंसल एवं वंश कुंतल (अंडर 11 ), मि मेधांश अग्रवाल एवं मोहक (अंडर 13), मि अर्णव रावत एवं प्रवर पांडे (अंडर 15), मि अर्णव रावत एवं रियार्थ (अंडर 17 ) और मि अभिवीर नंदा एवं रौनक सिंह तथा बालिका वर्ग में अनन्या एवं अवनी सिंघल (अंडर 11 ), अवनीत एवं सानवी शर्मा (अंडर 13 ), अवनीत एवं अक्षिता (अंडर 15 ), मीता दीक्षित एवं अवनी त्रिपाठी (अंडर 17 ) और आरती चौधरी एवं अवनी त्रिपाठी ( अंडर 19 )को प्रदान किया गया। 
पुरुष वर्ग में सार्थक मिश्रा विनर, शिवम चंद्रा रनर अप तथा धैर्य सिंघल और कानव कौशिक सेमी फाइनलिस्ट घोषित किए गए। महिला वर्ग में सुहानी महाजन विनर, दिशा रनर अप एवं आरती चौधरी और मीता दीक्षित सेमी फाइनलिस्ट घोषित किए गए।

सभी विजेताओं, रनर्स अप एवं सेमी फाइनलिस्ट को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 
    

आ ई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद की गौरव शाली परंपरा है कि संस्थान समय समय पर नियमित अंतराल में स्पोर्ट्स के संवर्द्धन और ग़ज़िआबाद जिले के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है और शीर्ष श्रेणी के खिलाडी जैसे विनोद कांबली, लोकेश तिवतिया , आशीष नेहरा , पियूष चावला एवं सुशील कुमार को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया है। 

डॉ डी के पांडेय ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही भविष्य में इसे और अधिक गुणवत्ता के साथ उच्च स्तर पर आयोजन करने का वादा किया।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ