लोनी नगर पालिका के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा प्रधान को बेशक चुनाव में हार का सामना करना पड़ा लेकिन भाजपा नेता ईश्वर मावी व जिला पंचायत सदस्य अंशु मावी के ग्राम टीला शहबाजपुर में भाजपा सभी बूथों पर चुनाव जीती है ग्राम टीला शहबाजपुर में 60 से लेकर 69 तक कुल 10 बूथ हैं जिनमें सभी बूथों पर भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी पुष्पा चुनाव जीती हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर सभी बूथों पर चुनाव जीते थे उस वक्त भी टीला गांव में उन्हें 4314 वोटों में से सबसे ज़्यादा 2646 वोट मिले थे।
वहीं नगर पालिका चुनाव में टीला गाँव में पड़े 3484 वोटों में से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा को 2112 वोट मिले हैं ग्रामीणों का दावा है कि अगर मतदान प्रतिशत विधानसभा जितना ही रहता तो भाजपा प्रत्याशी को 3000 से ज्यादा वोट मिलते जिला पंचायत सदस्य अंशु मावी ने कहा कि इस चुनाव में टीला गांव से तीन लोग भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे जिनमें से किसी को भी टिकट नहीं मिला था इस वजह से गांव के अंदर मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं था फिर भी भाजपा नेता ईश्वर मावी व पार्टी से जुड़े लोगों की मेहनत के कारण कम मतदान के बाद भी भाजपा प्रत्याशी को सबसे ज़्यादा वोट गांव से मिले हैं।
0 टिप्पणियाँ