ग्रेटर नोएडा, किसान सभा के नेतृत्व में आज 28 वें दिन धरना प्रदर्शन के दौरान सिर्फ भूमिहीनों की समस्याओं को उठाने के मकसद से धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष भूमिहीन परिवारों ने प्राधिकरण के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया- आज 22 मई 2023 को 28 वें दिन भूमिहीनों के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मास्टर महेंद्र सिरसा ने की संचालन हीरालाल खेड़ी ने किया हीरालाल ने बोलते हुए कहा कि हमें हमारे हकों के पता है नए कानून में भूमिहीनों के रोजगार के पुनर्वास के पूरे हकों का प्रावधान किया गया है इसी तरह अध्यक्ष महेंद्र सिरसा ने कहा कि जिन गांव में भूमि अधिग्रहण हो चुका है उन गांवों के संबंध में वर्ष 2011 में पतवाड़ी गांव में 40 वर्ग मीटर का समझौता प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किया गया था जिसमें पुश्तैनी भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर के प्लाट देने का वादा किया था जिसे आज की दिनांक तक प्राधिकरण द्वारा लागू नहीं किया गया है किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में किसानों ने हमारी मांग को जोड़कर किसानों एवं भूमिहीन किसानों के बीच व्यापक एकता कायम की है हम वादा करते हैं कि किसानों के मुद्दों एवं अपने 40 वर्ग मीटर के मुद्दे को हल होने तक जबरदस्त तरीके से लड़ते रहेंगे 6 जून को होने वाले डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में भूमिहीन बड़ी संख्या में यहीं पर रहने का काम करेंगे। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र के सभी संगठनों सभी विपक्षी पार्टियों एवं व्यापक जनता की सभी मांगों को लेकर प्राधिकरण के विरुद्ध लगातार लड़ाई का यह 28 वां दिन है 28 तारीख को ट्रैक्टर रैली 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम है जिसके लिए गांव-गांव में लोगों को संगठित किया जा रहा है उसी संगठन करने के दौरान भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर का मुद्दा तेजी से ऊपर उभर कर आया है जिसके इर्द-गिर्द भूमिहीनों की गोलबंदी व्यापक हुई है किसानों एवं भूमिहीनों के बीच व्यापक एकता कायम हुई है इसी एकता के दम पर सभी मुद्दों को हल करने का कार्य किया जाएगा खोदना गांव से बड़ी संख्या में औरतों को खोदना कमेटी के अध्यक्ष राजू एवं अन्य साथियों ने इसी तरह खेड़ी गांव कमेटी ने सिरसा गांव कमेटी ने घोड़ी घंगोला गांव कमेटी ने थापखेड़ा कमेटी ने बेहतरीन कार्य किया है तुस्याना गांव की महिलाएं खुद से ही बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंची इसी तरह अधिग्रहण से प्रभावित 45 गांवों की सभी भूमिहीन महिला पुरुष आज धरना स्थल पर पहुंचे और भूमिहीनों के मुद्दों पर अपना समर्थन जाहिर किया और उनके साथ मिलकर खाना-पीना या एवं महिलाओं ने नाच गाने गीत संगीत से धरना स्थल का माहौल जीवंत बनाए रखा नारेबाजी करते हुए मजदूर किसान एकता के नारे लगाते हुए प्राधिकरण को कड़ा संदेश दिया भूमिहीनों को धरना स्थल पर संदीप भाटी वीर सिंह नेताजी नरेंद्र भाटी सतीश यादव गवरी मुखिया सुरेश यादव प्रकाश प्रधान जोगिंदर प्रधान सूबेदार ब्रह्मपाल हरेंद्र खारी जगबीर नंबरदार निरंकार प्रधान मोहित जुनपत अजब सिंह नेताजी जुनपत व मजदूर संगठन सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा,राज करण सिंह आदि ने भूमिहीन किसानों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें अवगत कराया कि 40 वर्ग मीटर के प्लाट के समझौते को लागू कराने की मांग हम लोग कर रहे हैं जिसको और ताकत देने का काम आप साथियों द्वारा किया जाएगा इसलिए आप साथियों को बड़ी संख्या में धरना स्थल पर रोजाना मौजूद रहना है। धरना स्थल पर किरण ओमवती गीता कमला माया कृष्णा पर्वती पिंकी धर्म वती राजवती कमलेश मंजू उषा लीला विमला सुमन फूलवती मीना गीता संतोष सुनीता पूजा शिवानी जग्गू सीमा सुभद्रा नेहा रेखा डॉली बबीता राज पाली राजवती विमलेश माया आशा मुन्नी डिंपल श्वेता आशा यासीन अंकित आसिफ राजवीर रविंदर एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा प्रवक्ता खिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर
0 टिप्पणियाँ