Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एच आर आई टी ग्रुप के प्रांगण में हुआ सेमिनार का आयोजन

Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप के प्रांगण में फार्मेसी डिपार्टमेंट ने सेमिनार का आयोजन किया।  जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री डॉ. अनुराग चौधरी प्रोफेसर ऍम आई ई टी मेरठ, सीनियर मिस्टर राजेश यादव फार्मासिस्ट सी एच सी मुरादनगर, श्री अंजुल अग्रवाल वाईस चेयरमैन, डा वी के जैन महानिदेशक, डा एन के शर्मा ग्रुप डायरेक्टर, डॉ पूजा अरोरा, डॉ आर के रॉय सयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग चौधरी प्रोफेसर ऍम आई ई टी मेरठ, रोल ऑफ़ फार्मासिस्ट इन हेल्थ केयर बारे में विस्तार से बताया। मिस्टर राजेश यादव ने बताया की फार्मासिस्ट को दवाओं का उपयोग कैसे करना चाहिए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए। वाईस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी ने बताया की छात्रों को फार्मेसी में प्रैक्टिकल क्लासिस का बहुत महत्त्व है और छात्रों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए डा वी के जैन और डॉ एन के शर्मा ने छात्रों को के साथ फार्मेसी प्रोफेशन की अहमियत के बारे में बताया डॉ पूजा अरोरा ने वोट ऑफ़ थेंक्स दिया I कार्यक्रम का संचालन मिस मानसी गोस्वामी ने किया। दीपांशी और शिवानी ने सरस्वती वंदना गायी, इशिका सैनी ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा अरविन्द, डॉ सी एन सिन्हा, पुष्पेंदर शर्मा , गौरव , अमित कुमार, मोहित राणा, मिस्टर मोहित कुमार, श्री आशीष कुमार मिश्रा, श्री गौतम भारद्धाज, नितीश त्यागी, राहुल कुमार, आयान खान, हिमांशु, शिव कुमार, विजय कुमार, वंदना सिंह, राहुल शर्मा व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल भूषण का सहयोग रहा।
 
 ​​​​​​​​​​

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ