वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी के नेतर्व में हुआ सभी भाजपा पार्षदों का सम्मान इस उपलक्ष में आज माननीय मंत्री वीके सिंह कि पुत्री ने कहा आज जो इस सभा में भाजपा के पार्षद आए है उनका में अभिन्दन करती हूँ जिन्होने भारी मतो से जीत दर्ज कि है जनता ने निकाय चुनाव में साफ कर दिया है तय भाजपा जय भाजपा इस बाऱ 2024 में भी भाजपा पुरी तरह कमल खिलाने का कार्य करेगी और सभी विपक्षी पार्टियों को चित करने का काम जनता इस बार 2024 में लोकसभा चुनाव में करेगी
वही भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम आयोजक सरदार सिंह भाटी ने मच से कहा भाजपा के विकास कार्य को देख कर जनता ने नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है आगे भी भाजपा 2024 के चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए हम सभी कार्यकर्त्तओ को संगठन के प्रति जनता के बीच रहकर विकास कार्य करवाने है
सम्मान समारोह में मंच संचालन कर रहे नव निर्वाचित युवा पार्षद रवि भाटी ने कहा सभा में आई मेरी बड़ी बहन आदरणीय मृणालिनी सिंह जी में उनका तह दिल से अभिनन्दन करता हूँ जनता ने मुझे पहली बार चुनाव जीता कर सदन भेजनें का कार्य किया है अब हम सभी पार्षदो एवम महापौर जी ने शपथ भी ले ली है अब विकास कि लहर जनता को देखने को मिलेगी
कार्यक्रम सायोजक राजेश विनायक्या ने सभी आए हुए अतिथि, नागरीको का धन्यवाद किया l मंच की अध्यक्षता कर रहे कर्नल टी पी त्यागी जी का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l
इस अवसर पर रवि भाटी पार्षद वार्ड 37,जयकिशन पार्षद वार्ड 17,वीरेन्द्र त्यागी पार्षद वार्ड 49,सोनू सिंह पार्षद वार्ड 16,अमित त्यागी पार्षद वार्ड 47,सुधीर पार्षद वार्ड 28,कलीचरण पहलवान पार्षद वार्ड 82,प्रमोद राघव पार्षद वार्ड 85, हरीश सिंह पार्षद वार्ड 79, डॉ अनिल तोमर पार्षद वार्ड 98,संजय कुमार पार्षद वार्ड 100,राजकुमार भाटी पार्षद वार्ड 45, डा. सुनंदा सिंह पार्षद वार्ड 45, प्रीति जैन पार्षद वार्ड 99, मंडल अध्यक्ष भोपुरा डब्बी पहलवान ,कैलाश यादव उपाध्यक किसान मोर्चा, दीपक ठाकुर पूर्व मंत्री, देवेन्द्र मलिक,डॉक्टर अनील राघव,सुखबीर सोलंकी ,मनोज शर्मा पूर्व अधिकारी ,केपी सिंह राष्ट्रीय क्षेत्रीय सभा, रामचरण प्रधान,भोपाल यादव RWA अध्यक्ष जवाहर पार्क,मुकेश यादव RWA अध्यक्ष सूर्या पार्क, हरीश खर्कवाल जी DSP , एस के शर्मा ऐडवोकेट, सोनू भाटी पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सुबोध शर्मा मंडल महामंत्री BJP , महामंत्री , मुरारी, अशोक, टीनू,सुधीर,पवन गौड़ एडवोकेट ,मीरा भाटी,चरनजीत पावला ,सर्वेश गुप्ता,पूजा , मीना भाटी, मीरा सविता ,दिया कौशल , इन्दु तोमर, रेखा ,पी के गुप्ता अध्यक्ष निहू सोसाइटी, ओ.पी सिंह SPS सोसाइटी अध्यक्ष, विदुषी जैन चार्म्स सोसाइटी,मंगेश जैन अध्यक्ष ऋषभ महिला मण्डल, सुनील वल्कीवाल मणिपुर से, इंदु तोमर ,राजीव सोलंकी , डी के पचौरी अध्यक्ष,कालीचरण चौहान महासचिव जवाहर पार्क ,सुदीप शर्मा टीचर्स,वेद प्रकाश शर्मा RWA अध्यक्ष ,श्रीमती संतोष जैन राहुल ऑय ऑप्टिकल, रामपाल उपाधाय अध्यक्ष, अनिल सोलंकी, शंकर, टिंकू व्यापार मंडल अध्यक्ष ,ईशांत सिंह IT एक्सपेक्ट आकाश भाटी,हिमांशु यादव,दीपक दिवाकर, आदेश कुमार डॉक्टर एस आर सारस्वत,मास्टर वी के सिंह, सुरेश तिवारी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष,,गुरदास पाल,नितिन तोमर,रवि चौहान पत्रकार,कपिल श्रीवास्तव पत्रकार, सचिन त्यागी पत्रकार, सुभम तोमर पत्रकर, आमिर खान पत्रकार, विजय भाटी पत्रकार आदि सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया l
0 टिप्पणियाँ