जाहिद कुरैशी का बागपत की राजनीति में शानदार आगाज, किसने मेरा साथ नही दिया इससे कोई फर्क नही पड़ता, बागपत के सभी लोग मेरे परिवार का हिस्सा - जाहिद कुरैशी
बागपत, उत्तर प्रदेश।बागपत के जाने-माने समाजसेवी और साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल जाहिद कुरैशी की चुनाव लड़ने की शैली ने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। बागपत नगर पालिका परिषद के चुनाव में उनके द्वारा किये गये शानदार प्रदर्शन ने बागपत के लोगों का दिल जीत लिया। शानदार व्यक्तित्व व मधुर व्यवहार के धनी जाहिद कुरैशी ने बागपत की जनता की समस्याओं को देखते हुए अन्तिम समय में चुनाव लड़ने का फैसला किया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा। जाहिद कुरैशी भले ही चुनाव नही जीत सके, लेकिन वह नगर पालिका परिषद चुनाव में बागपत के लोगों की मूलभूत समस्या को मजबूत तरीके से उठाने में सफल रहे। युवा समाज सेवी साजिद कुरैशी उर्फ सोनू ने कहा कि हार या जीत तो होती ही रहती है मायने यह रखता है कि आपने चुनाव कैसा लड़ा और आपने कितनी कोशिश की। बताया कि जाहिद कुरैशी का चुनाव लड़ने का तरीका और कोशिश दोनो शानदार रही। साजिद कुरैशी ने कहा कि कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही चीजें नायाब है। जाहिद भाई अगर चुनाव लड़ने का पहले से मन बना लेते तो चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में होता। जाहिद कुरैशी ने कहा कि शहसवार ही गिरते है मैदान-ए-जंग में, वे तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलें। उन्होंने कहा कि वह हर सुख-दुख में बागपत की जनता के साथ है। किसने उनका साथ नही दिया, इससे कोई फर्क नही पड़ता। बागपत के लोग उनके परिवार का हिस्सा है। वह ऊॅंच-नीच, जात-पात जैसी कुरीतियों से कौसो दूर है। बताया कि उनको अपने धर्म से तालीम मिली है कि इंसानियत को प्राथमिकता दे और जरूरतमंदों की सहायता करे। वह इसी दिशा में आगे बढ़ रहे है। कहा कि वह बागपत की जनता के हितों के लिए निस्वार्थ भाव से हमेशा कार्य करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ