Ghaziabad : भारत विकास परिषद साहिबाबाद द्वारा समर कैंप के रूप में सतरंगी कार्यशाला का आयोजन 22 मई से 28 मई तक श्री सनातन धर्म मंदिर राजबाग पर किया जा रहा है जिसके प्रथम दिवस के अवसर पर आदरणीय ज्योत्सना गौतम जी , विराट शाखा द्वारा उद्घाटन किया
गया एवं वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,समर कैंप में सभी प्रशिक्षकों द्वारा योग, कुकिंग ,डांस, पेंटिंग, कैंडल मेकिंग, मेहंदी, ज्वेलरी मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं फन विद मैथ्स सिखाया गया जिसको सभी बच्चों एवं बड़ों ने उत्साह पूर्वक सीखा, समर कैंप में दिनेश गुप्ता (अध्यक्ष ),सनी अग्रवाल (सचिव) ,एमपी अरोड़ा (पूर्व अध्यक्ष) , अंजू गुप्ता (महिला संयोजिका) विशाखा अग्रवाल (कार्यक्रम संयोजिका) सहित कई महिला सदस्यों की उपस्थिति रही
यह समर कैंप 28 मई तक चलेगा एवं कैंप के समापन वाले दिन भारत विकास परिषद साहिबाबाद द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ