Ghaziabad : श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज मे पिछले 15 दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन हुआ समर कैंप समापन समारोह पर बच्चों को संबोधित करते हुए कालेज के चेयरमैन सरदार मनजीत सिंह ने कहा कि बच्चों का पूरा साल पढ़ाई में बीत जाता है समर कैंप मे बच्चों को बहुत कुछ नई बातें सीखने व करने को मिलती हैं
बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को जगाने का नाम ही समर कैंप है पिछले 15 दिनों में बच्चों ने बहुत कुछ नई बातें सीखी ज्यादा बच्चों की रुचि गेम्स में रही शब्द कीर्तन पंजाबी ड्राइंग मेहंदी लगाना डांस करना चित्रकारी यही सब सीखने का मौका मिला
इस अवसर पर एक ड्रा भी निकाला गया फर्स्ट सेकंड थर्ड इनाम भी निकालेंगे फर्स्ट प्राइज याशिका 6 ए सेकंड प्राइस माई साहनी 6 बी थर्ड प्राइस नया साहनी बारहवीं कक्षा कॉलेज की सभी सम्मानित टीचर प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी जी ने पिछले 15 दिनों में बच्चों को सब कुछ सिखाने का प्रयास किया जिंदगी में आगे बढ़ने का अच्छा बुरा सोचने का सभी तरह की बातें सिखाने का कार्य किया
मनजीत सिंह ने बच्चों को अच्छी शिक्षा और प्रेरणा देना एक अच्छा कार्य है बच्चों की जिंदगी को संवार देना देने का नाम ही कॉलेज होता है विद्यालय होता है बच्चों की अच्छी भविष्य की कामना करते हुए समर कैंप के समापन की घोषणा की
0 टिप्पणियाँ