Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पावन परिणय पर्व

परिणय प्रीति प्रगाढ़ प्रेम पावन परिचायक ।
शेष महेश सुरेश नगेश गणापति नायक ।।
वसुधा पावक वारि पवन अम्बर ध्रुव तारा ।
धर्मशास्त्र श्रुति कर्मकांड साक्षी जग सारा ।।

सबका है आभार हृदय की गहराई से ।
किया आपने शैल, हमें छोटे राई से ।।
हम पर स्नेहाशीष सदैव सहर्ष लुटाएँ।
रीमा-अवध अशेष विशेष अभेद कहाएँ ।।

वंश प्रवर अरु गोत्र विलग राही अनजाने ।
सात जन्म के लिए अटल शुचि बंध बहाने ।।
पावन परिणय पर्व सदैव निभाना होगा ।
अवध न जाए हार, अवधपति! आना होगा ।।

रीमा-अवधेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ