Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समझौता ज्ञापन" पर हस्ताक्षर किया

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद के प्रांगण में एक MOU (Memoradum fo Understanding) "समझौता ज्ञापन" पर हस्ताक्षर किया गया.lयह "समझौता ज्ञापन" ग्राम पाठशाला संस्था व राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के मध्य हुआ. यह हमारे लिए अत्यंत गौरवान्वित होने का विषय है कि ग्राम पाठशाला के साथ मिलकर हमारे महाविद्यालय को ग्रामीण बच्चों की सहायता करने, उन्हें शिक्षा प्रदान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ.. हमारा कॉलेज इस प्रकार के समाज सेवी कार्यों व समाज सेवी संस्थाओ से निरंतर कई वर्षों से जुड़ा हुआ है और सदैव ऐसे सामाजिक कार्यों हेतु तत्पर रहता है साथ ही मोदी जी के सपने (शिक्षा के सर्वोच्च स्तर) को प्राप्त करने हेतु भी सदैव प्रत्यनशील रहेगा...
        प्रस्तुत कार्यक्रम में ग्राम पाठशाला संस्था के अध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार, श्री देवराज नागर तथा उनकी संस्था के सभी सदस्य शामिल रहे तथा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व महाविद्यालय की संयोजिका गीतांजलि खुराना जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए.. साथ ही कॉलेज के अन्य विभागों के प्राध्यापक भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ