गाजियाबाद विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान अपने परिवार अर्धांगिनी श्रीमती रीता शर्मा, पुत्रवधू श्रीमती बबीता शर्मा, अनुज पुत्र संजन शर्मा, अपने मत का प्रयोग करने के बाद बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि "हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्थाव रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पकक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण़्ता रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकतंत्र में आम आदमी के पास वोट के रूप में मजबूत हथियार है। वोट जरुर डालना चाहिए। सत्ता और व्यवस्था परिर्वतन के लिए ये जरूरी है। सभी भारतीयों को बेहतर कल के लिए वोट डालने के लिए निकलना होगा। सभी मतदाताओं को सौ प्रतिशत वोट डालने के प्रेरित किया!
0 टिप्पणियाँ