सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में शिशु भारती के मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री एवं उपमंत्री का चुनाव संपन्न कराया गया। इसमें कक्षा चतुर्थ व पंचम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन पदों के लिए पहले आवेदन पत्र मांगे गए तथा उसके बाद 2 मिनट का “मेरा भारत महान” विषय पर वक्तृत्व परीक्षा हुई। उसमें जो स्थान प्राप्त किए, उन छात्रों को प्रत्याशी बनाया गया।
सभी प्रत्याशियों ने कक्षा में जाकर अपने लिए वोट मांगे । छात्रों द्वारा बनाई गयी मत पेटिका में बड़ी प्रसन्नता से सभी छात्रों ने अपने प्रत्याशी के लिए वोट डाले । ये चुनाव शिशु भारती प्रमुख रामप्यारे शर्मा जी के देख रेख मे सम्पन्न हुये । विद्यालय के आचार्य श्री पवन जी, शिखा जी, गीता जी, सरोज जी, हरिराम जी व विनय कुमार जी ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर बच्चे बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। मतगणना 22 मई 2030 को की जाएगी। शिशु भारती प्रमुख श्रीमान रामप्यारे जी ने लोकतन्त्र व्यवस्था में किस प्रकार प्रत्याशी और जनता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेते हैं , यह समझाने के लिए पूर्णत: लोकतान्त्रिक पद्धति से चुनाव सम्पन्न कराया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने कहा कि बच्चे अभी से प्रजातंत्र के बारे में समझेंगे जिससे प्रजातंत्र की नींव मजबूत होगी।
0 टिप्पणियाँ