प्रस्तुत व्याख्यान का उद्देश्य गुड सर्विस टैक्स के बारे में विस्तार से छात्राओं को ज्ञान देना था.. वस्तु एवं सेवा कर जो बहु स्तरीय व लक्ष्य निर्धारित है जो प्रत्येक कच्चे माल से उत्पन्न उत्पाद पर जोड़ कर लगाया जाता है, इस कर से किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है आदि कर से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं से छात्राओं को अवगत कराना रहा..
प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक के सदस्य ओ पी डंग जी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व महाविद्यालय की संयोजिका गीतांजलि खुराना जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफलता की ओर अग्रसर किया..
प्रस्तुत कार्यक्रम में बी कॉम की विभागाध्य्क्ष डॉ. शालू भसीन व इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहाl
0 टिप्पणियाँ