Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत रंजीता धामा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

लोनी: मंगलवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दिन था जिसके चलते सभी प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत आजमाएं और रोड शो किया इस दौरान गठबंधन की प्रत्याशी रंजीता धामा ने भी लोनी क्षेत्र में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया जो कि लोनी नगर पालिका के विभिन्न वार्ड और क्षेत्रों से होकर गुजरा भव्य रोड शो में गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे जहां कई जगह रोड शो में मौजूद नेताओं का भव्य स्वागत भी क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया। मुख्य रूप से खतौली विधायक मदन भैया बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर पूर्व विधायक जाकिर अली उम्मीद पहलवान अनीस अली सरताज खान अजीत राठी समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे।

अखिल भारतीय त्यागी भूमिहार महासंघ ने भी रंजीता धामा को दिया समर्थन 
रविवार को ब्राह्मण समाज द्वारा गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा को दिए गए समर्थन के बाद आज लोनी में त्यागी,भूमिहार एवं अन्य कई समाजों द्वारा निकाय चुनाव में रंजीता धामा को  समर्थन पत्र सौंपा गया। इस दौरान खतौली विधायक मदन भैया,लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ,पूर्व विधायक जाकिर अली ,उम्मेद पहलवान समेत गठबंधन के कई दिग्गज मौजूद रहे। वहीं त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज के भी सभी प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ