Ghaziabad : विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा/ प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में महामाया ट्रैवल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर समाजसेवी महेश कुमार शर्मा को समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करने पर किया भव्य अभिनंदन इस अवसर पर संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि अगर कोई पहचान वाला सफलता प्राप्त करता है तो हमारा दिल बहुत खुश होता हैं और उस शख्स को संस्थाओं के तत्वाधान में बधाई दी जाती है, उसी प्रकार अगर कोई सराहनीय कार्य भी किया जाए तो बधाई देना तो बनता हैं। अगर आपके परिवार में या किसी दोस्त ने कुछ सराहनीय कार्य किया है तो उसको बधाई जरुर दे, बुनियाद बन कर समाज सेवा करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय किया गया। भवन की बुनियाद दिखाई नहीं देती। लेकिन विशाल महलों, अट्टालिकाओं का अस्तित्व उसी पर निर्भर करता है। लेकिन लोग सामने दिखने वाले भवन की प्रशंसा करते है, बुनियाद की चर्चा भी नही होती। ऐसे ही समाज में बहुत से लोगों ने अपना जीवन लगा दिया , लेकिन वह खुद नींव की तरह ही बने रहे। पद, वैभव, यश की कोई कामना नहीं की। समाज सेवा समाज द्वारा अपने सदस्यों की सुरक्षा और मानव संसाधनों के विकास के संबंध में प्रदान की जाने वाली सेवाएं हैं।समाज सेवाओं के अन्तर्गत सेवा एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति की सेवा भावना से प्रेरित होकरअपनी इच्छा से प्रदान की जाती है।समाज सेवाओं के लिए न तो किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है और न ही किसी विधि की, अपितु समाज सेवा करने वाले व्यक्ति के मन में मानव सेवा का भाव भरा होता है और सेवा का भाव अपने आप आ जाता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी महेश कुमार शर्मा हैं जिन्हें आज ससम्मान पुष्पगुच्छ, रुद्राक्ष की माला, भगवान गणेशजी का स्मृति चिन्ह, देकर सम्मान किया इस अवसर पर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषि पाल शर्मा, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर एनएस तोमर, अनिल कुमार, कृष्णपाल आदि उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ