लोनी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका के सभागार कक्ष में पहुंचकर लोनी उपजिलाधिकारी शाल्वी अग्रवाल द्वारा रंजीता धामा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।इसके उपरांत नवनिर्वाचित सभासदों को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा सभी से मिलजुल कर सदन की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाने वह सहयोग की भावना से साथ आकर जनसमस्याओं को सर्वोच्च मानकर प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने के लिए मिलजुल कर काम करने के लिये अपने विचार सभी के समक्ष रखें ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत धामा ने पत्रकार बंधुओं से बात करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान हम लोगों ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य जनता के बीच कराए हैं ,हजारों गलियां बनवाई हैं कॉलोनी में आने -जाने वाले मुख्य मार्गों को बनवाया है, सडकों पर लाइटें लगवायी हैं ।
हम लोगों ने विकास कार्य लोनी में करवाए हैं लेकिन फिर भी जो काम बाकी रह गए हैं उनको हम लोग आने वाले समय में पूरा करेंगे ।
मैं अपने सभी सदन में आए हुए सभासदों का स्वागत करती हूं तथा सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती हूं जिससे कि सदन सुचारू से चले तथा जनहित के कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो तथा हम सब लोग लोनिवासियों के भलाई के लिए कार्य करें तथा विकास कार्य को लेकर आने वाले समय में एक ऐसी मिसाल पेश करें जो आने वाले वर्षों तक भी लोनी की जनता याद करें ।
इस अवसर पर खतौली विधायक मदन भैया, बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष पति जय किशोर, पूर्व विधायक लोनी हाजी जाकिर अली, पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, सपा जिला अध्यक्ष फैजल हुसैन, उम्मेद पहलवान, लोकदल जिलाधयक्ष अमित त्यागी सरना, रालोद नेता इन्दरजीत सिंह टीटू,तेजपाल चौधरी ,सरताज खान, प्रवेश दत्त भारदूाज, मनवीर प्रधान,प्रमेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, शांतनु त्यागी, मुरारीलाल लौहरा, इन्द्राज प्रधान, राजेश, यासमीन कौशर, विकास, उदयबीर, नरेन्द्र फौजी, सुशील, संजय शर्मा, दीपक सरोहा, सनिज मलिक, बिट्टू सोटा, राहुल मलिक,अंकित ढाका, समस्त सभासदगण तथा सपा एवं राष्ट्रीय लोक दल व आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ