Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व ही जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी को किया हाउस अरेस्ट

क्या शिक्षा का मुद्दा उठाना आतंकवाद की श्रेणी में आता है - सीमा त्यागी, क्या शिक्षा के मुद्दे से भयभीत है मुख्यमंत्री जी -- सीमा त्यागी
Ghaziabad : प्रदेश के अभिभावको की आवाज उठाने वाली Ghaziabad पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी को आज मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व ही सुबह 5 बजे भारी पुलिस बल ने उनके पी ब्लॉक सेक्टर 23 संजय नगर स्थित घर पहुँचकर हाउस अरेस्ट कर लिया हम सभी जानते है कि मुख्यमंत्री जी का आज निकाय चुनाव में खड़े प्रत्याक्षियों को वोट की अपील करने को लेकर गाजियाबाद का दौरा है प्रदेश सरकार और प्रशासन के इस कदम को सीमा त्यागी द्वारा लोक तंत्र की हत्या बताया गया है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जब भी मुख्यमंत्री जी का आगमन गाजियाबाद की धरती पर होता है तभी मेरे को जिले का पुलिस प्रशासन हाउस अरेस्ट कर लेता है जिससे प्रतीत होता है कि या तो मुख्यमंत्री जी शिक्षा के मुद्दे से भयभीत है या फिर यहाँ का प्रशासन और पार्टी के बड़े राजनैतिक नेता अभिभावको की पीड़ा मुख्यमंत्री जी तक पहुचना ही नही देना चाहते है आज मुझे हाउस अरेस्ट कर प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि प्रशासन जनता का सेवक नही बल्कि इन नेताओं की कठपुतली बना हुआ है और आम आदमी अगर अपने अधिकार की आवाज उठता है तो उसे नजरबंद कर दिया जाता है में आज मीडिया के माध्य्म से मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहती हूँ कि क्या प्रदेश के सरकारी स्कूलों को ठीक करने की मांग करना गलत है? क्या प्रदेश के निजी स्कूलों की बेहताशा फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग करना गलत है ? क्या आरटीई के अंर्तगत चयनित बच्चों को उनका शिक्षा का अधिकार दिलाने की मांग गलत है ? क्या प्रदेश के प्रत्येक जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग करना गलत है ? क्या प्रदेश के निजी स्कूलों में एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम की मांग करना गलत है ? क्या प्रदेश के सांसदों और विधायको को सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए 5 -5 सरकारी स्कूलों को गोद देने की मांग गलत है क्या ये सभी मुद्दे उठाना आतंकवाद और देशद्रोही की श्रेणी में आता है जो हर बार मुझे हाउस अरेस्ट कर मानसिक प्रताड़ित किया जाता है पुलिस प्रशासन कहता कि हमे ऊपर से आदेश है लेकिन उनके पास सवाल का जबाब नही होता और कहते है कि मुख्यमंत्री जी के जाने से पहले हम तुम्हे जाने नही देगे । जो आप सभी के लिए सवाल छोड़ता है कि क्या यही देश का लोकतंत्र है ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ