Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस, मोहन नगर के स्नातक परिसर द्वारा राष्ट्रीय कोड फेस्ट "Hakathon 2023" का भव्य एवं सफल आयोजन

Ghaziabad : आईटीएस, मोहन नगर के स्नातक परिसर द्वारा एक राष्ट्रीय कोड फेस्ट "Hakathon 2023" समारोह का उद्घाटन किया गया इस समारोह का उद्घाटन श्री बोहितेश मिश्रा, को-फाउंडर एंड सी.टी.ओ-एवेक्सा सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, को-फाउंडर डिसिशन ट्री एंडेवर इंडिया तथा श्री उपकार सिंह,  आई. टी. लीडर, डिजिटल स्ट्रैटेजिस्ट -देव ऑप्स, लीडर एंड बिज़नेस डिजिटल थिंकर, टेडक्स स्पीकर, नॉएडा, आईईंटीएस गाजियाबाद के निदेशक (आई.टी एवं यूजी) प्रो. सुनील पांडेय और यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रो, नैंसी शर्मा ने माँ सरस्वती एवं गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलित कर किया। 
इस अवसर पर अपने सन्देश में आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को पूरी टीम भावना एवं क्षमता के साथ इस कोड फेस्ट के विभिन्न प्रतियोगीताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागिओं को शुभकामनायें दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपने सम्बोधन में उपकार सिंह ने  "हैकथॉन 2023" के आयोजन को बहुत महतवपूर्ण बताया एवं कहा कि इस प्रकार के आयोजन बहुत कम संस्थान कर पाते हैं। उन्होंने आईटीएस गाजियाबाद की मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा की आई.टी.एस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने छात्रों को पूर्ण मनोयोग से इस कार्यक्रम में भाग लेने, अपनी तकनीकी समझ, कुशलता एवं दक्षता को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हैकथॉन जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने से अपनी समझ एवं कौशल को प्रदर्शित करने के साथ साथ अपने स्वमूल्यांकन का भी अवसर प्राप्त होता है ।
आई.टी.एस गाजियाबाद के निदेशक (आई.टी. एवं यूजी) प्रो. सुनील पांडेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से व्यवसाय जगत में टेक्नोलॉजी को आत्मसात किया जा रहा है तथा तेजी से टेक्नोलॉजी में परिवर्तन एवं विकास हो रहे हैं उसने टेक्नोलॉजी एवं कॉर्पोरेट को एक दूसरे का पूरक बना दिया है।
हैकथॉन 2023 की इस प्रतियोगिता मे भारत के विभिन्न राज्यों से 15 टीमों ने हिस्सा लिया लगातार रात दिन चले इस 26 घंटे की प्रतियोगिता मे पूर्णिमा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, जयपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे पुरूस्कार स्वरुप 21000/- रुपये नगद एवं सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गए वहीँ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ दूसरे स्थान पर रही जिसे 15000/- रुपये नकद पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा के. आई. ई. टी मुरादनगर तीसरे स्थान पर रही जिसे 10000/- नकद पुरूस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया I
पुरूस्कार वितरण समारोह के समापन पर श्री प्रसन्ना लोहार - ब्लॉक स्टैक, चीफ इनोवेशन ऑफिसर-पे सर्किल, एडवाइजरी बोर्ड मेंबर- ट्रान्स्बन्क, फाउंडर- इंडिया ब्लॉकचैन फोरम, फॉर्मर वाईस प्रेजिडेंट - डिजिटल इनोवेशन आर्किटेक्चर -दी सी बी बैंक उपस्थित रहे I इस अवसर पर आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश में सभी विजेता छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर आई. टी. एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री. अर्पित चड्ढा, सचिव श्री. बी. के. अरोरा, डायरेक्टर पी. आर. श्री. सुरेंदर सूद , यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय , यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, अध्यापकगण  एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ