Ghaziabad : आई0टी0एस इंन्स्टीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर में ’’काईनेसियो टैपिंग और खेल के दौरान आई चोटों केे ऑन फील्ड उपचार पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला फिजियोकॉन-2023 की श्रृंखला का दूसरा चरण है। फिजियोकॉन आई0टी0एस इंन्स्टीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज द्वारा हर साल फिजियोथेरेपी छात्रों को इस क्षेत्र में हो रही नई प्रगति को सीखने का अवसर प्रदान करने के लिये आयोजित किया जाता है। छात्रों के साथ अपने बहुमूल्य ज्ञान को साझा करने के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है।
काईनिसियों टैंपिग नामक कार्यशाला डाॅ अमित दूबे द्वारा ली गयी। डाॅ अमित दूबे वर्तमान में आई0पी0एल0 में मुंबई इंडियंस के लिए स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत है। उन्होंने विभिन्न क्रिकेट टीमों के लिए स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम किया है। जैसे टीम फिजियो फाॅर लीजेंड लीग-2022, वेस्टइंडीज आई0सी0सी0 विश्वकप- 2022 के लिए भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट रहे है। डाॅ0 अमित ने 5 वर्षों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी बी0सी0सी0आई0 के साथ काम किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी टीम के लिए फिजियों के रूप में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के साथ 10 वर्षों तक काम किया है और भारतीय अंडर 19 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की है।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुरिंदर सूद निदेशक एवं जनसंपर्क अधिकारी आई0टी0एस दी- एजूकेषन ग्रुप एवं डाॅ सी0एस0 राम, प्रधानाचार्य आई0टी0एस इंन्स्टीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज द्वारा डाॅ0 अमित दूबे का स्वागत के साथ किया गया। श्री सुरिंदर सूद ने छात्रों से अपने पेशेवर करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए ज्ञान और नैदानिक कौशल पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
डाॅ0 सी0एस0 राम ने डाॅ0 अमित दूबे का विस्तृत परिचय कराया और विभिन्न तरह की बीमारियों के इलाज के लिए फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में टैंपिग तकनीक के महत्व के बारे में बताया।
डाॅ0 अमित दूबे ने टैपिंग की सभी तकनीकों का प्रदर्षन किया, जिनका विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अभ्यास किया। उन्होंने यह भी विस्तार से बताया कि खेल के दौरान चोटों का उपचार सटीक तरीके से कैसे किया जाता है। डाॅ0 अमित दुबे ने छात्रों के साथ अपने करियर के बहुमूल्य अनुभव को भी साझा किया। ऐसे प्रख्यात व्यक्तित्व से सीखने का छात्रों के लिए कार्यशाला का एक सुनहरा अवसर था।
सभी छात्रों ने श्री अर्पित चड्ढा, वाईस चेयरमैन आई0टी0एस दी- एजूकेशन ग्रुप को उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए इतना बड़ा मंच देने के लिए और उनके शिक्षा को व्याख्यान कक्षों तक सीमित न रखने के लिए धन्यवाद दिया। श्री अर्पित चड्ढा जी ने फिजियोकॉन - 2023 की दूसरी कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डाॅ0 सी0एस0 राम और अन्य सभी शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में होने वाली कार्यशालाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ