Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में दो दिवसीय सी0डी0ई0 कार्यशाला का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा दिनांक 26 और 27 जून, 2023 को दो दिवसीय सी0डी0ई0 कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘‘क्लेफ्टाथॉन‘‘ था। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न डेंटल कॉलेजों के 100 से अधिक बी0डी0एस0 छात्र, इंटर्न एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक शामिल थे।  
इस कार्यक्रम के पहले मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 कृष्णमूर्ति बी0, एम0बी0बी0एस0 और एम0डी0एस0, जो ओरल सर्जरी के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध वक्ता है। वह क्लेफ्ट लिप, पेलेट और क्रैनियो-फेशियल के क्षेत्र में गहन ज्ञान प्राप्त है। वर्तमान में वह महावीर जैन अस्पताल बैंगलोर में एक क्लेफ्ट पेलेज सेंटर चला रहे है। दूसरे मुख्य अतिथि वक्ता डॉ0 प्रिथम एन0 शेट्टी, एमडीएस, एमओएमआरसीएस (ग्लासगो) थे। डॉ0 शेट्टी को भी क्लेफ्ट लिप, पेलेट और क्रैनियो-फेशियल के क्षेत्र में गहन जानकारी प्राप्त है। दोनो वक्ताओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये है।  

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य एवं सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 तथा दंत चिकित्सक भी मौजूद रहें।  

इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य नवीन दंत चिकित्सकों को क्लेफ्ट लिप एंड पेलेट के क्षेत्र में ज्ञान बढ़ाना था जिससे वह भविष्य में मरीजों को उत्तम तकनीक द्वारा उपचार प्रदान कर सकें। इसके साथ ही पहले दिन वक्ताओं द्वारा विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये गये जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को क्लेफ्ट लिप एंड पेलेट में नीवन एवं पूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही दूसरे दिन भी वक्ताओं द्वारा आई0टी0एस0 सूर्या अस्पताल में बोन ग्राफ्टिंग के साथ क्लेफ्ट लिप एंड पेलेट के रोगियों की लाइव सर्जरी की गयी, जिसका सीधा प्रसारण सभी प्रतिभागियों के लिये संस्थान के कल्पना चावला ऑडिटोरियम में किया गया था। इस लाइव सर्जरी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को नवीन सर्जिकल तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने और उनके अनुभव में वृद्धि हुई। दोनो वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों को क्लेफ्ट लिप एंड पेलेट के क्षेत्र एवं उनकी क्लीनिकल स्किल्स को सशक्त बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जिसके लिये सभी प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की। अंत में दोनों वक्ताओं ने इस ज्ञानवर्धक मंच को आयोजित करने के लिए संस्थान का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।  

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ