Ghaziabad : आई0टी0एस0 कैम्पस मुरादनगर में 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ‘‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग‘‘ थी। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है, धरती ही परिवार है। इस थीम का मतलब धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है। 27 सितंबर, 2014 को, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा में अपने भाषण के दौरान, ‘योग दिवस‘ का अभ्यास करने का विचार प्रस्तावित किया था। इस दिन को योग को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य दुनिया के लोगों को योग के जरिए कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है।
आई0टी0एस0 कैम्पस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संयुक्त रूप से डेन्टल, फिजियोथेरेपी और फार्मेसी के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग गुरू श्री पवन त्यागी जी थे, जो कि गुरूकुल योग संस्थान के संस्थापक है। उन्होने सभी आये प्रतिभागियों को योग ओर ध्यान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न प्रकार के योगासन कराये जैसे भुजंगासन, ताड़ासन, गरूड़ासन, उत्कटासन, प्रणान्याम एवं योग मुद्रायें आदि शामिल थे, जिसमें संस्थान के सभी फैकल्टी, बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ मानव जीवन में योग के महत्व और लाभों की जानकारी प्रदान करना था। इस दिन की थीम पर भी विशेष जोर दिया गया तथा योग से स्वस्थ होने एवं बीमारियों से निजात पाने के तरीके भी बताये गये।
इसके साथ ही योग करने के लिये सभी को जागरूक किया गया एवं भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये छात्रों और योग विशेषज्ञों को सम्मानित करते हुए महोत्सव का सफल समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में डेन्टल, फिजियोथेरेपी और फार्मेसी के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अंत में इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ