गाजियाबाद: जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर बनाई गई रणनीति, संपूर्ण समाधान दिवसों व थाना दिवसों में भूमि संबंधी मामलों के बढ़ने पर डीएम का बड़ा एक्शन, एसडीएम व तहसीलदार के साथ कार्यदिवसों में जनसुनवाई के दौरान लेखपालों की उपस्थिति होगी अनिवार्य- डीएम राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक नई पहल की शुरूआत कर दी है। पहल के साथ ही उन्होंने जनपद की सभी तहसीलों में नियुक्त लेखपालों को निर्देशित भी कर दिया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अब आगामी सोमवार से प्रत्येक कार्यदिवस में सभी तहसीलों में समस्त लेखपाल अपनी-अपनी तहसीलों में प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक कार्यदिवस में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा जनसुनवाई के दौरान लेखपालों की उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गई है ताकि जनसुनवाई में भूमि संबंधी व अन्य मामलों के निस्तारण में तेजी लाई जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि समस्त लेखपाल जनशिकायतों को सुनने व उनके निस्तारण संबंधी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय में प्रेषित करेंगे। इसके बाद ही वे फील्ड वर्क पर दोपहर 12:00 बजे के बाद ही तहसील मुख्यालयों से जा सकेंगे। जिलाधिकारी की इस पहल या निर्देश से उन तमाम लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा जो भूमि संबंधी या अन्य मामालों में लेखपाल को ढूंढते फिरते थे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह नंदग्राम थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई करते हुए ये निर्देश जारी किए। जनसुनाई के दौरान डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
0 टिप्पणियाँ