Hot Posts

6/recent/ticker-posts

101वीं जयंती पर जनरल वी. के. सिंह ने कहा कि स्वर्गीय ऋषि कृष्ण लाल चड्ढा का समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान रहा

Ghaziabad राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय श्री. के. एल चड्ढा जी की 101वीं जयंती पर महाविद्यालय प्रांगण में उनकी मूर्ति का अनावरण केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह जी ने किया। उन्होंने प्रतिमा पर पुष्पांजलि व अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जनरल वी. के. सिंह जी ने कहा कि ऋषि कृष्ण लाल चड्ढा जी का समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं के लिए महाविद्यालय, गौशालो व अनेकों धर्मशालाओ व प्याऊ का निर्माण उन्होंने कराया। समाज के लोगों को स्व. कृष्णलाल चड्ढा जी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस दिवस पर महापौर सुनीता दयाल जी, एम. एल. सी. दिनेश गोयल, एएम. एल. सी. श्रीचंद शर्मा, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी जी ने उनके समाज के प्रति अतुलनीय योगदान के प्रति अपने आदर भाव प्रकट करते हुए उनके उद्देश्यों व आदर्शो को आत्मसात करने के लिए कहाl
      ऋषि चड्ढा जी की जयंती पर श्री अनिल अग्रवाल सांसद, श्री सुनील शर्मा विधायक, श्री अतुल गर्ग विधायक, श्री अजीत पाल सिंह विधायक , श्री राम प्रकाश चड्ढा, श्री बलदेव राज शर्मा, श्री तारकेश्वर जी पूर्वपार्षद, श्री शिवम शर्मा पार्षद, श्री जयकिशन पार्षद, श्री राकेश पंडित पूर्व पार्षद, प्रमुख व्यापारी नेता सुभाष गर्ग, श्री संजीव गुप्ता प्रमुख उद्योगपति, श्रीमती रमा सिंह, श्री नरेश अग्रवाल, वरदान सेवा संस्थान के सचिव श्री विजय शंकर, श्री अनिल अग्रवाल एवं श्री अजीत पाल त्यागी जी ने उपस्थित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए l
       कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंधन वर्ग के अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही (पूर्व विधायक ) जी ने की व संचालन सचिव डॉ. गीता मल्होत्रा ने किया तथा प्रबंधन वर्ग के सयुंक्त सचिव वेद प्रकाश बंसल व कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती पवन आनंद, श्री एम. एल. खन्ना, श्री ओ. पी. डंग, श्री राकेश कुमार जी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना व सभी शिक्षिकाओ ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए महाविद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का अभिनन्दन स्वागत गीत गाकर किया एवं भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ