Ghaziabad : गंदे पानी की शिकायत पर पार्षद रवि भाटी प्रातः सुबह 6 बजे पहुंचे क्षेत्रवासियो के घरों पर सुनी जनता की समस्या किया समाधान पार्षद रवि भाटी ने बताया वार्ड 37 स्वामी विवेकानंद कंपाउड शालीमार गार्डन में पीने का पानी गंदा,
बदबूदार आने की शिकायत मिली थी जिसे मैने जलकल के अधिकारी के साथ चेक करवाया पीने के पानी की लाइन में लीकेज होने के कारण पानी गंदा आ रहा था उस लीकेज को नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सही करवा दिया हे आज जनता के घर घर जाकर पानी चेक किया जिसमे पानी साफ आ रहा है l साथ में कैलाश यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, अमर सिंह महासचिव स्वामी विवेकानंद आरडब्ल्यूए, अनुज गुप्ता जी आदि जलकल के कर्मचारीगण मौजूद रहे l
0 टिप्पणियाँ