Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम के बच्चों द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Ghaziabad : लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम के बच्चों द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित लाल बहादुर शास्त्री बाल आश्रम स्थित 3/1056 वसुन्धरा गाजियाबाद के निकट लक्ष्मी नारायण मन्दिर सेन्ट्रल पार्क में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की थीम "yoga for Vasudhaiv Kafumkam एवं घरेलू टैगलाइन " Har Aaryan Yoga" के अन्तर्गत आश्रम के सभी बच्चे एवं स्टाफ ने 9याँ अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमें आयुष मन्त्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद से श्रीमती राखी जी, योग टीचर द्वारा योगा कराया गया

इस शुभ अवसर पर हरेन्द्र कुमार कधीवाद अनुपम शर्मा, सामाजिद कार्यक, फूलमाला, एजुकेटर गीता बिबोडिया केयर टेकर एवं उपमलता जी कादि उपस्थित रहे तथा सभी बच्चों को फेले, आम एवं छूटी कडि का भी वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ