Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन हुआ

Ghaziabad : रोटरी क्लब गाजियाबाद वसुंधरा एवं रोटरी साहिबाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर मे एक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया उद्घाटन रोटरी क्लब के आगामी गवर्नर प्रियतोश गुप्ता एवं कॉलेज के चेयरमैन सरदार मनजीत सिंह ने साथ में प्रिंस अग्रवाल योगेश कौशिक अजय गर्ग सुधीर त्यागी नितिन गोयल अमित बंसल सभी ने संयुक्त कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया शुभारंभ किया
रोटरी क्लब के आगामी गवर्नर प्रियतोश गुप्ता ने रोटरी के प्रोग्राम को अपने दिल के नजदीक बताया और कॉलेज के बैंड के बच्चों और सांस्कृतिक गीत मे हिस्सा लेने वाले बच्चों की तारीफ की उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी कॉलेज की जो भी जरूरत होगी बच्चों से संबंधित उसको रोटरी क्लब पूरा करने में सहयोग कर देगा
उन्होंने कहा कि जिस तरह युग बदल रहा है गरीब बच्चा पीछे ना रहे इसलिए रोटरी क्लब कंप्यूटर टेबलेट बांटने का कार्य कर रहा है
कॉलेज के चेयरमैन सरदार मनजीत सिंह ने रोटरी क्लब का धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा कॉलेज के बच्चों को जो सहयोग दिया जा रहा है उसकी हम पूरी पूरी प्रशंसा करते हैं
गुरु नानक के घर आए मुबारक कदमों का स्वागत करते हैं एक एक मेहमान को हम दिल से सलाम करते हैं
जब जब वो कदम हमारे विद्यालय में रखते हैं मनजीत चारों तरफ मुस्कान ही मुस्कान बिखेरते चलते हैं मनजीत
 यह पवित्र जगह किसी पूजा स्थल से कम तो नहीं दोस्तों बच्चों में बसता है रब एक-एक बोल बोलता है 
अंधेरे छा जाने से पहले कुछ लोगों ने रोशनी का पैगाम दिया एक दिया ही रोशनी फैला देता है दूसरों की जिंदगी में बस जलाने वाला तो हो
 अपने मन की तो सभी करते हैं जो दूसरों के मन की आवाज सुने उसे रोटरी क्लब कहते हैं उसे रोटरी क्लब कहते हैं
 मुबारक कदमों के आने से वाहेगुरु से अरदास करते हैं जिंदगी जो देना खुशियों से भरपूर देना यही दुआ करते हैं
मनजीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर गुरु नानक कॉलेज के बच्चों के लिए मदद करते हैं उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं कॉलेज की तरफ से सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया वह सम्मानित किया कॉलेज के कंप्यूटर लैब में अभी 12 कंप्यूटर रोटरी क्लब द्वारा दिए गए हैं कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी जी ने भी आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया धन्यवाद दिया इसी तरह कॉलेज के बच्चों की मदद वह करते रहेंगे पिछले महीने रोटरी क्लब ने कॉलेज के बच्चों को 40 टेबलेट देने का कार्य किया था उसे पिछले महीने में 25 सिलाई मशीन सिंगर कंपनी की देने का कार्य किया था मैं फिर एक बार अपने दिल की गहराइयों से अपनी प्रबंध समिति की तरफ से कॉलेज के स्टाफ की तरफ से रोटरी क्लब का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ