इस बैठक में भाजपा पार्षद व अन्य सभी राजनैतिक पार्टी के पार्षदगण रहें सदन में मौजूद सदन कि इस बैठक में महापोर के साथ जीते सभी पार्षद मौजूद रहें
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर इस बैठक को रखा गया जिसमे सभी पार्षदों से व्यक्तिगण परिचय एवम उनके वार्ड की समस्या महापौर ने सुनी
रवि भाटी भाजपा पार्षद ने महापौर को पत्र देकर अपने समस्त वार्ड कि समस्या से अवगत कराया पत्र में वार्ड में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें एवम पार्कों की हाईमास्ट लाइटें व साफ सफाई व्यवस्थाऔर 80 फुट रोड़ पर पड़े कूड़े के अम्बार से निजाद दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए पत्र के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया l
इसी दौरान महापौर सुनीता दयाल जी ने आज पार्षद रवि भाटी द्वारा दिए गए शिकायत पत्र को स्वीकार करते हुए जल्द समस्या का निस्तारण का आश्वाशन दिया है
0 टिप्पणियाँ