Ghaziabad : एचआरआईटी गु्रप आफ इंस्टीट्युशन के फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी लम्हें का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के वाइस चेयरमैन श्री अंजूल अग्रवाल, महानिदेश्क डा. वी के जैन, ग्रुप डायरेक्टर डा. एन के शर्मा, फार्मेसी विभाग के डायरेक्टर डा. आर के राय मेनेजमेनट के डायरेक्टर डॅा निर्दोष अग्रवाल एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा. धमेन्द्र तथा डा पुजा अरोरा सयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सरारा सरारा, छेया छेया एव ग्रुप डास, सोलो डास, तथा रेम्प वाक कर छात्रो ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया तथा डीजे पर जमकर लुफत उठाया कार्यक्रम के अंत मे मिस फेयरवेल गुंजन एवं मिस्टर फेयरवेल नितिन पाल को धोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन फातिमा एव रितिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा संगीत कार्यक्रम के साथ किया गया। वोट आफॅ थेक्स आशिष मिश्रा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संस्था के वाईस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल एवं डायरेक्टर जनरल डा वीके जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। ग्रुप डायरेक्टर डा एन के शर्मा ने भविष्य में आने वाले अवसर एवं चुनौतियों के बारें में अवगत कराया। फार्मेसी विभाग कं डायरेक्टर डा. आर के राय ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा अरविन्द राठोर, मिसं रजना शर्मा, आशिष मिश्रा, गोतम भारद्वाज आबिद मलिक, मुकेश बंसल, बुशरा असारी, रिया त्यागी नितिश त्यागी, राहुल शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण, शबनम जैदी आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ