Ghaziabad : एआईएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ईद उल अजहा एवं कावड़ यात्रा को लेकर ज्ञापन दिया गया,ज्ञापन में जिलाधिकारी महोदय से मांग किया की ईद उल अजहा एवं कावड़ यात्रा का पावन पर्व गाजियाबाद में हर्षोल्लास से मनाया जाता है,
महोदय सफाई,पानी की व्यवस्था हेतु नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत,को निर्देशित करे,एवं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश को ठेंगा दिखाने का कार्य किया जा रहा है,असलम बस्ती,खास कर मुस्लिम इलाकों में बिजली कटौती जान बूझ कर की जा रही है त्यौहारों के पावन अवसर पर गाजियाबाद में बिजली कटौती न हो सुनिश्चित किया जाने का निर्देश दे,एवं पुलिस विभाग शांति व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका का निर्वाह करे।
ज्ञापन देने वालों में दिलशाद मलिक पूर्व मेयर प्रत्याशी यामीन अंसारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी शाहिद सैफी हाजी फखरुद्दीन राधेश्याम पांडे जब्बार मलिक आमिर खान निजामुद्दीन आसिफ अली इमामुद्दीन मेवाती एडवोकेट परवेज अहमद मोहम्मद हबीब जान आलम विपिन मिश्रा चंदन सिंह अजय कुमार रोहित चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे जब्बार मलिक मीडिया प्रभारी एआईएमआईएम महानगर गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ