Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतिम अरदास के वक्त होने वाले स्टैंडिंग लंगर को बंद किए जाने पर सिखों को विचार करना चाहिए मनजीत

गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह ने अंतिम अरदास या उठाला के वक्त होने वाले स्टैंडिंग लंगर की प्रथा पर रोक लगे इस प्रथा से समाज दो हिस्सों में बटने की तरफ कदम रख रहा है
मनजीत सिंह ने कहा कि पूर्व में अंतिम अरदास के उपरांत लंगर पंगत में बैठकर किया जाता रहा है आज स्टैंडिंग लंगर और काफी बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्रचलन हो गया है इस कार्य से फिजूल खर्च बढ़ गया है दौलत वाले को तो कोई असर पड़ता नहीं मगर गरीब आदमी के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो जाती है
गरीब लंगर करे तो मरे ना करे तो मरे
दिखावे के प्रचलन से भी आम सिख को इसका नुकसान हो रहा है

 आम व्यक्ति ऋण लेकर भी बरादरी की रोटी कर रहा है
मनजीत सिंह ने कहा समाज में फैलती जा रही कुरीतियों पर रोक की तरफ कदम उठाना चाहिए
मनजीत सिंह ने कहा पंगत में बैठ होने वाले लंगर में ज्यादा खर्च नहीं आता था मगर जो हो रहा है वह बहुत ज्यादा है दौलत वाले को फर्क पड़ता नहीं मगर गरीब आदमी कर्ज लेकर इस कार्य को कर रहा है
अंतिम अरदास के वक्त होने वाले स्टैंडिंग लंगर में कई लाखों रुपए का खर्च हो जाता है टेंट वाला ही लाखों रुपया ले लेता है लंगर की सेवा की बजाय कैटरिंग सिस्टम शुरू हो गया है
मनजीत ने कहा सभी सिख समाज इन बातों पर गंभीरता से विचार करें जल्द एक बैठक बुलाकर विचार किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ