नोएडा, कई मांगों/ समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा के किसान 25 अप्रैल 2023 से किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर रात दिन धरना दे रहे थे धरना के 43 वें दिन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चला भारी संख्या में किसानों ने परिवारों सहित प्राधिकरण का दिनभर घेराव किया कार्यक्रम शाम 5:00 बजे समाप्त किया गया उसके बाद रात में धरना पर रुकने वाले किसान रह गए उस वक्त कम लोग देखकर पुलिस ने कायता पूर्ण कार्रवाई करते हुए किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा सहित लगभग 50-60 किसानों को गिरफ्तार कर लिया और धरने का सारा सामान पुलिस ने उठा लिया गिरफ्तार किसानों को पुलिस लाइन में ले जाया गया सूचना मिलते ही गांव से बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं पुलिस लाइन पहुंच गए ग्रामीणों द्वारा उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पर अड गए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को तितर-बितर करने की कोशिश किया उसके बाद भी देर रात तक किसान व पुलिस के बीच नोकझोंक होती रही 33 किसानों को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया आंदोलन को तेज करने की घोषणा के बाद देर रात किसान अपने घरों को लौट गए।
किसानो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में सीटू कार्यकर्ताओं ने सीटू नेता रामसागर, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि के नेतृत्व में 8 जून 2023 को सुबह सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय से जैसे ही निकले तो पुलिस ने जाने से रोक दिया तो कार्यकर्ताओं ने वहीं पर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त रिहाई की मांग किया सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायता पूर्ण कार्रवाई है और विरोध करने के जनतांत्रिक, लोकतांत्रिक व संविधान में मिले मौलिक अधिकारों का हनन है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उक्त मसले को लेकर सीटू के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करेंगे। पुलिस द्वारा सीटू कार्यकर्ताओं को कार्यालय पर ही अरेस्ट करके रखा हुआ है और कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दे रही है
0 टिप्पणियाँ