Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरदार सिंह भाटी के प्रयासों से एवम पार्षद रवि भाटी ने नगर निगम की टीम से शमशान घाट की साफ सफ़ाई करवाकर बंद पड़े शमशान घाट को चालू करवाया

 Ghaziabad : शिव शक्ति मोक्ष धाम शमशान घाट शालीमार गार्डन वार्ड 37 में जो काफी समय से बंद पड़ा था इसे निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के प्रयासों से एवम पार्षद रवि भाटी ने नगर निगम की टीम से शमशान घाट की साफ सफ़ाई करवाकर बंद पड़े शमशान घाट को चालू करवाया। 

  निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा यह शमशान घाट कई वर्षो से बंद था इसका इस्टीमेंट मैने पिछली योजना में नगर निगम से पास करवाया था जिससे इस शमशान घाट की बॉउंड्री बॉल एवम अन्य निर्माण कार्य हुए थे लेकिन यह जनता के लिए चालू नही हो पाया था जब कोरोना काल आया था तब यह शमशान घाट नगर निगम से टेंपरी तत्काल चालू करवाया था l

पार्षद रवि भाटी ने बताया कि हमारे शालीमार गार्डन एवम आस पास शमशान घाट नही है यहां की जनता को दाह संस्कार करने के लिए या तो 15 किलोमीटर दूर हिंडन पर या दिल्ली जाना पड़ता है यह शालीमार गार्डन में शमशान घाट कोरोना काल के बाद से बंद ही पड़ा है क्योंकि इसमें कोई अंतिम क्रिया करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है हमने अब इसमें समाज के सहयोग से अंतिम क्रिया करने के लिए लेंटर डलवाकर दाह संस्कार करने का स्थान बनवाया है एवम निशुल्क एम्बुलेंस और 13,13 सेवा समिति की तरफ़ से निशुल्क मोर्चरी बॉडी फ्रीजर लगवाया है एवम अन्य सुविधाओ के साथ शमशान घाट को चालू करवाया हे और अभी में नगर निगम से इस शमशान घाट के बचे शेष कार्य को भी पूर्ण करवायूंगा l

इस मौके पर भाजपा नेता कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, नरेश देवरानी, हरदिश सिंह मन्नी, ओमपाल सिंह, अरविंद चौधरी, अरूण, राहुल, मुकेश, पण्डित सोममार नाथ, ललित एवम नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी एवं उद्यान विभाग के कर्मचारीयो ने इस सेवा के सहयोग किया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ