उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होंगे ओबीसी सम्मेलन।
भाजपा प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में प्रेस से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचर और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासम्पर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा अपनी मुख्य भूमिका निभाएगा।
महासम्पर्क अभियान के अन्तर्गत ओबीसी मोर्चा, उत्तर प्रदेश के सभी संगठनात्मक 98 जिलों में ओबीसी समाज के बड़े सम्मेलन आयोजित करेगा तथा प्रदेश के सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे। जिसमें अन्य पिछड़े वर्गों के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित कर मोदी-योगी सरकार में अन्य पिछड़े वर्गों के विकास के लिए किए गये कार्यो से अवगत कराया जायेगा।
श्री कश्यप ने बताया कि ओबीसी मोर्चा, उ0प्र0 के सभी ग्राम पंचायत से लेकर सांसदों तक अन्य पिछड़े वर्गों के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक करके मोदी-योगी की सरकारों में अन्य पिछड़े वर्गों के हितों में लिए गए फैसलों की जानकारी देगा और अन्य पिछड़े वर्गों से आने वाले पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों, व समाज के कल्याण में कार्य करने वाले वशिष्ठ व्यक्तियों से सम्पर्क कर अपनी सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा।
ओबीसी मोर्चा महासम्पर्क अभियान को प्रदेश के धरातल पर लाने के लिए सभी महानगर एवं जिलों में कार्य समिति का आयोजन करेगा। ओबीसी मोर्चा लाभार्थी सम्पर्क के माध्यम से 75 लाख लाभार्थियों से पूरी योजनाबद्ध तरीके से सम्पर्क भी करेगा।
मा0 मंत्री कश्यप जी ने बताया कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा।
पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश की मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी में है। भाजपा के लोग सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया है।
मा0 प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गत वर्षों में पिछड़े व अतिपिछड़ों के हित में वह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जो पूर्व की सरकारें वर्षों से लागू करने का साहस नहीं दिखा पायी थी। मा0 मोदी जी ने अपनी कैबनेट में 27 ओ0बी0सी0 समाज के प्रतिनिधियों को मंत्री बनाकर सम्मान से सुशोभित करने का काम किया। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा आयोग को एस0सी0एस0टी0 आयोग के तर्ज पर संवैधानिक कैबनेट मंत्री का दर्जा देकर एवं नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत ओ0बी0सी0 आरक्षण तथा केन्द्रीय एवं सैनिक विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपने इरादों को बता दिया एवं पिछड़े समाजों के लिए साहसी फैसले लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि समाज के हित में कार्य करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पश्चात ओ0बी0सी0 के बजट अभूतपूर्व वृद्धि की गयी व भारत के शैक्षणिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर व अन्य पदो ंके लिए आरक्षण की योजनानुसार नियुक्तियाॅ की गयी।
मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी बताया कि उ0प्र0 सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछड़े व अति पिछड़े समाज के लोगों के हितों में अनवरत कार्य कर रहीं है। पिछड़ा वर्ग आयोग को त्वरित गठन किया एवं पिछड़े समाज के लोगों को शादी अनुदान के लिए इस वर्ष 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बालक एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा को शुलभ बनाने हेतु पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व गोरखपुर में छात्रावासों का निर्माण कराया गया। कुल मिलाकर 105 छात्रावासों की व्यवस्था है।
उ0प्र0 सरकार के इस वर्ष के बजट में पिछड़े वर्गों के लिए 527 करोड रुपये की वृद्धि की गयी है। पिछड़े वर्गों के छात्र/छात्राओं के लिए निःशुल्क ओ0लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, उ0प्र0 विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि के माध्यम से समाज के लिए उ0प्र0 सरकार अनवरत कार्य कर रही है।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के अध्यक्ष, चैधरी भूपेन्द्र सिंह एवं महामंत्री संगठन, आदरणीय धर्मपाल जी के द्वारा उ0प्र0 महासम्पर्क अभियान के लिए जारी दिशा निदेर्शों के अन्तर्गत ओबीसी मोर्चा सभी अभियानों में अपना योगदान प्रदान करेगा।
0 टिप्पणियाँ