Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश की बेटियों व पहलवानों के समर्थन में पंचायत का समर्थन दिया

Ghaziabad : देश की बेटियों व पहलवानों के समर्थन में आज चौधरी ईश्वर सिंह जी की अध्यक्षता में कुतबगढ गांव में पंचायत हुई । जिसमें पूर्व विधायक व उतराखंड प्रभारी भाई देवेंद्र यादव , पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भाई जयकिशन , पूर्व विधायक मंगतराम सिंहल , पूर्व विधायक कंवर कर्ण सिंह , पूर्व विधायक जसवंत राणा , पूर्व विधायक भीष्म शर्मा , पूर्व विधायक सुमेश शौकीन जी, वरिष्ठ नेता चतर सिंह , वरिष्ठ प्रवक्ता डा नरेश , पूर्व जिलाध्यक्ष हरीकिशन जिंदल , पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत , पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण रावत , निगम पार्षद मंदीप शौकीन , ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश , सन्नी लांबा , चुनाव लड़े क‌ई विधायक व निगम प्रत्याशी, किराड़ी जिला के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, अलग अलग गांव देहात से आए क‌ई खाप पंचायतों के प्रधान, गांव के मौजूद व गणमान्य बुजुर्ग व नौजवान साथीऔर समस्त गांव देहात के पहलवानों, कोच व खिलाड़ियों ने शामिल होकर पंचायत को सफल बनाया व दो महत्वपूर्ण मांग रखी 
1. आरोपी मंत्री बृजभूषण शरण को सख्त से सख्त सजा हो ।
2. खिलाड़ियों पर लगाए सभी केस वापस लिए जाएं । पंचायत में आने पर आप सभी का हार्दिक धन्यवाद, सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक बवाना‌

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ