Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नव चेतना महिला मंच द्वारा ग्रीष्मकालीन कैंपका आयोजन

Ghaziabad : स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर,सेक्टर 3, राजेंद्र नगर ,साहिबाबाद में किया गया गर्मियों की छुट्टियों का इंतज़ार हर छात्र-छात्रा को बेसब्री से होता है। ना सिर्फ नन्हे-मुन्हे रोज़ की कक्षा में होने वाली पढ़ाई और इम्तिहान की चिंता से लगभग दो महीने विमुक्त रहते हैं, इस समय को वो कुछ नया सीखने और रचनात्मक करने में लगाते हैं।
नव चेतना महिला मंच, राजेंद्र नगर ,साहिबाबाद के तत्वाधान में चल रहे साक्षरता केंद्र ने अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों को पांच-दिवसीय समर कैंप का अयोजन कर उन्हें नई-नई बातें सीखने का मौका दिया। 
महिला मंच की अध्यक्षा राजेश गुप्ता जी के अनुसार, 5जून से 9 जून तक चले इस कैम्प में नव चेतना महिला मंच की सदस्याओं द्वारा कक्षा 1से कक्षा 4 तक के इन बच्चों को योग, सिलाई, कढ़ाई, क्रोशिया, पेपर क्विलिंग, अपशिष्ट सामग्री का सदुपयोग, कंप्यूटर का ज्ञान आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
लगभग 3 घंटे रोज़ चलने वाले इस कैम्प में रचनात्मक कहानियों द्वारा जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में बताकर उनका भावनात्मक एवं व्यक्तिव विकास का भी अनोखा प्रयास किया गया।
इस समर कैम्प के साथ-साथ साक्षरता केंद्र में पर्यावरण सप्ताह भी मनाया गया जिसमें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई तथा उनसे विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कराया गया, सम्मानित समाज सेविका एवं पर्यावरणविद श्रीमती राज शर्मा ने इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। 
बच्चों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
नव चेतना साक्षरता केंद्र में वंचित समाज से आने वाले लगभग 250 बच्चों को कक्षा 4 तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाती है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को गर्मी और सर्दी की ड्रेस, किताबें, कॉपी, लेखन सामग्री, बैग, पानी की बोतल इत्यादि भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है। 
साक्षरता केंद्र का संचालन क्षेत्र के समाजसेवी लोगों द्वारा अनुदान से संचालित किया जाता है एवं नव चेतना महिला मंच की 60 सदस्याएं नियमित रूप से स्वयं पैसे इकट्ठे कर इस साक्षरता केंद्र को चला रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ