Ghaziabad : जिला एमएमजी महिला चिकित्सालय में भारत स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित और संचालित किए जाने वाली प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन आज मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि भारत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वावलंबी बनाए जाने के उद्देश्य से सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रेरणा कैंटीन संचालको को बधाई देते हुए कहा कि संस्था आने वाले दिनों में रोजगार सृजन के लिए प्रेरणा बनेगी। प्रेरणा कैंटीन चिकित्सालय में मरीजों को दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन की कैंटीन भी चलाएगी। इससे स्वत: रोजगार एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को बढ़ावा दिया जाएगा और समूह की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक तौर से सशक्त करने की यह एक अहम पहल है। उद्घाटन के समय जिला महिला एमएमजी चिकित्सालय की सीएमएस, डीसी एनआरएलएम आर0यू0 यादव सहित एनआरएलएम विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*
0 टिप्पणियाँ