Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देश के गौरव है हमारे प्रधानमंत्री मोदी :- नरेन्द्र कश्यप

पिछड़े समाज के लिए गर्व की अनुभूति मोदी जी  बढ़ता विश्व में कद:नरेंद्र कश्यप
Ghaziabad : बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी से धन्यवाद मोदी सम्मेलन का शुभारंभ आज पिछड़े मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने रोहनिया स्तिथ भाजपा क्षेत्र कार्यालय वाराणसी में किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री, नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचर और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासम्पर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन करने जा रहा है जिसका आज प्रारंभ वाराणसी से हो रहा है।  
श्री कश्यप ने सम्मेलन में आए बड़ी तादात में जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया की मेरे लिए भी आज हर्ष का विषय है की सम्मेलन का शुभारंभ हम आज विश्व के सबसे प्राचीन स्थान बाबा विश्वनाथ की नगरी और जहा से सांसद भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वहा से कर रहे है ..प्रधानमंत्री मोदी जी जिनका लोहा भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व और विश्व के नेता मान रहे है मुझको भी गर्व का अहसास होता है की हमारे प्रधानमंत्री जो पिछड़े वर्ग से आते है उनकी शक्ति का अहसास हमारे देश के मान को भड़ा रहा है आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली बताया जानें वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति भी हमारे मोदी जी का ऑटोग्राफ मांगते है , ऑस्ट्रेलिया जैसे सक्षम राष्ट्र के प्रधानमंत्री भी मोदी जी को द बॉस कहकर संबोधित करते , मित्रो मुझको आपको बताते हुए बेहद प्रसन्नता होती है पपुआ के राष्ट्र अध्यक्ष जब हमारे नेता आदरणीय मोदी जी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आते है तो हमारे मोदी जी चरण छूकर आशीर्वाद लेते है वो पल हम 140 करोड़ भारतीय के आमोद से भर जाने वाले है खासकर वाराणसी वासियों के लिए के आपके सांसद माननीय मोदी जी अब भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को नेतृत्व प्रदान करने वाले नेता है 
  मा0 मंत्री कश्यप जी ने बताया कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा। 
पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश की मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी में है। भाजपा के लोग सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया है। 
     मा0 प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गत वर्षों में पिछड़े व अतिपिछड़ों के हित में वह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जो पूर्व की सरकारें वर्षों से लागू करने का साहस नहीं दिखा पायी थी। मा0 मोदी जी ने अपनी कैबनेट में 27 ओ0बी0सी0 समाज के प्रतिनिधियों को मंत्री बनाकर सम्मान से सुशोभित करने का काम किया। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा आयोग को एस0सी0एस0टी0 आयोग के तर्ज पर संवैधानिक कैबनेट मंत्री का दर्जा देकर एवं नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत ओ0बी0सी0 आरक्षण तथा केन्द्रीय एवं सैनिक विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपने इरादों को बता दिया एवं पिछड़े समाजों के लिए साहसी फैसले लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि समाज के हित में कार्य करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। 
      मा •मंत्री कश्यप ने बताया मोदी जी देश के हर व्यक्ति की पीड़ा समझने वाले नेता है उन्होंने हम सबकी माता बहनों की पीड़ा को समझा और चूल्हे पर भोजन तैयार करने में वाने वाली असुविधा को जान हर गरीब को उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ से भी ज्यादे मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जिसमे उत्तर प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 75 लाख लोगो को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा चुके है अगर देश मैं गरीबों के कष्ट को समझने वाला कोई नेता पैदा हुआ है तो वह हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी है जब उन्होंने गरीब के घर पर छत नही देखी तो उस गरीब को प्रधानमंत्री योजना के तहत छत देने का कार्य किया अबतक 3 करोड़ परिवारो को देश मैं आवास दिए जा चुके जिसमे हमारे उत्तर प्रदेश में 52 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है 
श्री कश्यप ने बताया कि माता और बहनों को खुले में शौच जाने से होने वाली परेशानी जो सेकडो वर्षो से चली आ रही थी पर पूर्व में रही सरकारों ने कभी गरीब की समस्या को न जाना क्योंकि मित्रो महलों में रहने वाले लोग गरीब की समस्या कहा जान सकते मगर मोदी जी अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत में अब तक 11 करोड़ से अधिक मुफ्त शौचालयो का निर्माण कराया जिसमे उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख शौचालयो का निर्माण अबतक कराया जा चुका है ..
मित्रो में भी एक साधारण गरीब परिवार में पला बड़ा हुआ हो और में भली भाती जानता हूं पिछड़े व अति पिछड़ों के प्रति पूर्व की सरकारे क्या रुख अपनाती आई है हर गरीब का एक सपना होता था की काश उसका भी बैंक मैं खाता हो और वो भी बैंक में जा सके लेकिन जब वह बैंक की दहलीज पर जाता था तो उसको वहा खड़े होने की भी इजाजत नहीं थी वहा का गार्ड व कर्मचारी उसको भगा दिया करते थे और कहा करते थे खाता खोलने के लिए गारंटर लेकर आए पर उस गरीब का गारंटर बनने को कोई तैयार नही होता था इस पीड़ा को समझ मोदी जी सभी बैंकों को कहा जिस गरीब का अगर गारंटर नही तो उस कॉलम में मेरा नाम नरेंद्र मोदी भर लेना बैंक में खाते रखने के गरीब व्यक्ति के सपने को साकार करने का कार्य अगर किसी ने किया तो वह मोदी जी है आज जन धन योजना के तहत देश में 48 करोड़ से भी ज्यादे गरीब व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर मुफ्त खाते खोले गए और जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ 56 लाख गरीब व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर खाते खोलकर उस स्वप्न को पूर्ण किया है 
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पिछड़ों के हित में अनवरत कार्य किए गए है भाजपा सरकार मे पिछड़े व अति पिछड़े वर्गो के बजट अभूतपूर्व वृद्धि की गयी व भारत के शैक्षणिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर व अन्य पदो के लिए आरक्षण की योजनानुसार नियुक्तियाॅ की गयी।
      मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी बताया कि उ0प्र0 सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछड़े व अति पिछड़े समाज के लोगों के हितों में अनवरत कार्य कर रहीं है। पिछड़ा वर्ग आयोग को त्वरित गठन किया एवं पिछड़े समाज के लोगों को शादी अनुदान के लिए इस वर्ष 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। 
      मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बालक एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा को शुलभ बनाने हेतु पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व गोरखपुर में छात्रावासों का निर्माण कराया गया। कुल मिलाकर 105 छात्रावासों की व्यवस्था है। 
      उ0प्र0 सरकार के इस वर्ष के बजट में पिछड़े वर्गों के लिए 527 करोड रुपये की वृद्धि की गयी है। पिछड़े वर्गों के छात्र/छात्राओं के लिए निःशुल्क ओ0लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, उ0प्र0 विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि के माध्यम से समाज के लिए उ0प्र0 सरकार अनवरत कार्य कर रही है। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष एवं विधापरिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ,प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा संजय भाई पटेल ,प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया ,परवेंदर जांगड़ा, क्षेत्र अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अश्वनी पटेल,आई बी कुशवाह भूमि विकास बैंक के चेयरमैन  के साथआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ....
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ