Ghaziabad : पूर्वांचलीय कल्याण समिति लाजपत नगर साहिबाबाद की C1 लाजपत नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष मधुकर शर्मा द्वारा विगत वर्ष की आय-व्यय का विवरण बड़े ही स्वक्षता एवं निष्पक्षता से संगठन के सामने प्रस्तुत किए सभी ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया तत्पश्चात सभी ने संगठन को आगामी सत्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे छठ पूजा एवं बसंत पंचमी की उत्सव को विधि विधान से संपूर्ण कराने के लिए आपस में विचार विमर्श किए और पूर्वांचल समाज को एकता के सूत्र में बांधकर संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु भी सब ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस बैठक में निम्न पदाधिकारी गण उपस्थित रहे राजाराम मौर्य, के,एन, सिंह, सुशील कुमार गिरी, हर्षित नारायण ठाकुरश्री दिवाकर पांडे, सुमित कुमार सिंह, प्रभाष गिरी, किशोर चौधरी, अभिमन्यु मिश्रा, नित्यानंद श्रीवास्तव, मधुकर शर्मा, अशोक सिंह, दया शंकर पांडे, प्रेम यादव, जीसी सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, दिलीप राय, रजनीश करण श्रीशान्तीमुकुन्द तपेश्वर,संजीत सिंह इत्यादि लोगों ने इस बैठक में भाग लिए
0 टिप्पणियाँ