Ghaziabad : टीम ग्राम पाठशाला बहुत ही पवित्र और विशाल संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। टीम ग्राम पाठशाला का संकल्प है कि देश के हर गांव में पुस्तकालय बने ताकि देश के हर गांव के बच्चों को अपने गांव में ही पढ़ने के लिए पुस्तकालय मिले।इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए टीम ग्राम पाठशाला ने एक अभियान चलाया है जिसके तहत हर गांव में पुस्तकालय खोले जाएं। इसके लिए आज एक रैली निकाली गई जिसकी शुरुआत घरबरा गांव से की गई। इस रैली में ग्राम पाठशाला के साथ ही राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज ने भी योगदान दिया। इस रैली में ग्राम पाठशाला की टीम, घरबरा गांव की प्रधान, जिले के एसडीओ व राम चमेली विश्वास गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नीतू चावला, वाणिज्य विभाग की प्रमुख डॉ. शालू भसीन व उनकी टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. और यह संकल्प लिया कि एक दिन भारत "पुस्तकालयों का देश" बनेगा।
0 टिप्पणियाँ