Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप के एच आर आई एच एम द्वारा क्विक स्नैक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वैभव सिंह व अभिषेक सिंह द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं की टीम ने प्रतिभागिता प्रदर्शित की Iमस्त मोहितो प्रथम स्नैक ईटर्स व स्नैक्स ब्रेकर्स द्वितीय एवं चिप एन सर्व व शेकर्स तृतीय स्थान पर रहे संस्था के वाइस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल ग्रुप डाइरेक्टर डॉ एनके शर्मा व होटल मैनेजमेंट के डाइरेक्टर सीएनसिन्हा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एच आर आई टी ग्रुप की क्लब एक्टिविटीज के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया श्रीमती रंजना शर्मा ने इसका संचालन किया व चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री अतुल भूषण व कु शबनम जैदी का सहयोग सराहनीय रहा
0 टिप्पणियाँ