Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी०पी०एस० एच०आर० आई०टी० कैंपस में धूमधाम से मनाया गया पर्यावरण दिवस एवं योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

Ghaziabad : डी० पी० एस० एच० आर० आई० टी० कैंपस में 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं साथ ही योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के चेयरमैन राज्यसभा सदस्य डॉ ० अनिल अग्रवाल जी, विद्यालय के उप चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी शेखर जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात हेड बॉय हार्दिक श्रीवास्तव, हेड गर्ल जिया शर्मा एवं विद्यालय प्रतिनिधि अनंता अग्रवाल द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे प्रदान कर सभी का अभिनंदन किया गया। शिव तांडव नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के पश्चात योगी आदित्यनाथ पर लिखी पुस्तक ' अजय से योगी आदित्यनाथ' का विमोचन भी किया गया। कक्षा ग्यारहवीं व नवीं के छात्रों द्वारा पर्यावरण एवं करप्शन पर सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि माननीय चेयरमैन सर डॉ० अनिल अग्रवाल जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला एवं पर्यावरण दिवस पर प्रकृति के संरक्षण पर बल दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिनी शेखर जी द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए छात्रों को पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं वृक्ष लगाने की शपथ दिलवाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ