गाजियाबाद, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला व महानगर इकाई गाजियाबाद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह श्रीकृष्ण भवन वैशाली में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव तथा अध्यक्षता महासभा के उ.प्र.अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने की थी ,
इस कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं कक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करनेवाले यादव समाज के 48 छात्र, छात्राओं को एक सिविल सर्विस की सफ़लता में 11 वीं रैंक प्राप्त करने वाले " रजत यादव " को तथा सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले यादव समाज के 56 प्रतिभा शाली वरिष्ठजनों को प्रतीक चिन्ह देकर व शौल उड़ाकर प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव, मुख्य अतिथि राजेन्द्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया , इस कार्यक्रम के अवसर पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष के.के.यादव को मंच के माध्यम मनोनयन प्रमाण पत्र दिया तथा प्रदेश महासचिव पद के लिए के.पी.सिंह यादव को मनोनयन प्रमाण -पत्र दिया गया, उपस्थित यादव समाज लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट किया , कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया,जिसकी उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सरहना की।
प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने कहा कि यादव महासभा के जिला अध्यक्ष के.के.यादव व महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव महासभा की नीति,व कार्यक्रम के अनुसार यादव समाज की उन्नति,प्रगति व कल्याण के लिए समाज हित कार्य करेंगे, यह मुझे विश्वास है और कार्यक्रम से यह साबित हो गया है कि इन दोनों का टीमवर्क व तालमेल बहुत अच्छा है जिला अध्यक्ष के.के.यादव ने सभी का धन्यवाद किया, और महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने सभी सम्मान किया तथा रवीश यादव ने मंच का संचालन किया,सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ