गाजियाबाद परमार्थ समिति/ विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में ऋषि कालरा का भव्य सम्मान किया गया इस अवसर पर उनके परिवार के दादा श्री आरके कालरा, दादी श्री श्रीमती सरोज कालरा, पिता श्री राजेश कालरा, माताश्री दीपा कालरा, जेष्ठ भ्राता श्री रोहन कालरा, की उपस्थिति में उनके आवास पर गोल्फ लिंक में रहने वाले ऋषि कालरा ने जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE अडवांस्ड में ऑल इंडिया लेवल पर तीसरी रैंक हासिल की है। इससे पहले JEE मेस में उनकी 19वीं रैंक थे। ऋषि गाजियाबाद से इस परीक्षा में अब तक की सबसे हाइएस्ट रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट बने है। JEE अडवत की ऑन्सरशीट 9 जून को जारी की गई थी। ऋषि ने बताया कि तभी उम्मीद बन गई थी कि टॉप श्री में रह सकते हैं। उन्हें मैप्स में 120 में से 113 अंक मिले हैं। यह सभी स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा स्कोर है। फिजिक्स में 114 और केमिस्ट्री में 109 अंक मिले हैं। ऋषि IIT मुंबई या दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में टेक करना चाहते है। सम्मान समारोह में परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान प्रदीप गर्ग सेक्टर 23 अखिलेश अग्रवाल सतीश चंद्रा श्यामसुंदर गुप्ता आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ