आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद द्वारा दिनांक 23 जुलाई, 2023 को एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न बैचों के विद्यार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ लगभग 450 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वल्लित करके किया। इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा और डायरेक्टर-पी0आर0, श्री सुरिन्द्र सूद भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत डीन-सी0डी0ई0 एंड रिसर्च, डॉ0 पायल शर्मा द्वारा विशिष्ट अतिथि गणमान्यों के स्वागत भाषण के साथ हुई। जिन्होंने पूर्व छात्रों को अपने कॉलेज के दिनों को फिर से एकजुट होने, फिर से कॉलेज लाइफ की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आमंत्रित किया।
इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी ने अपनी कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके माध्यम से सभी पूर्व छात्रों को उनके कॉलेज में पढ़ाई के समय की पुरानी यादों से भरी यात्रा पर ले जाया गया, जिसमें पिछले 23 वर्षो के विकास के दौरान उनके मातृ संस्थान में हुए बदलावों पर प्रकाष डाला गया। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के पूर्व छात्रों की जीवन के सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित पूर्व छात्र डॉ0 गौरव सिंह, हैड एंड एसोसिएट प्रोफेसर, ओरोमैक्सिलोफेशियल ऑन्को सर्जरी विभाग, सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ ने पूर्व छात्र संघ के महत्व के बारे में सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूर्व छात्र संघ न केवल हमें जुड़े रहने में मदद करता है बल्कि व्यक्ति के समग्र विकास में भी मदद करता है।
इसके बाद डॉ0 मल्लिका सेठी, एम0डी0एस0, पेरियोडोन्टोलॉजी ने ‘‘लेजर-ली अमेजिंग फिलिंग द गैप इन डेन्टिस्ट्री‘‘ विषय पर गेस्ट लेक्चर प्रस्तुत किया। लेक्चर का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को विभिन्न दंत चिकित्सा उपचारों में लेजर की भूमिका के महत्व को समझाना था। जिससे समाज में रहने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय एवं नवीनतम प्रक्रियाओं के साथ दंत उपचार प्रदान कर सकें।
इसके साथ ही सभी पूर्व छात्रों ने रंगारंग और मनोरंजन से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सभी ने अपनी पसंदीदा संगीत पर नृत्य भी किया। इसके बाद सभी पूर्व छात्रों ने फैशन शो में स्टाइलिश वॉक किया। इसके बाद पूर्व छात्रों के लिए खेलों का भी आयोजन किया जिसमें पूर्व छात्रों के बच्चों ने भी उनके लिये आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इसके बाद पूर्व छात्र संघ की एक आम सभा भी आयोजित की गयी।
इसके बाद एक वॉक-थ्रू मेमोरी लेन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने विभागों का दोबारा दौरा किया और अपने पुराने परिसर के दिनों को याद किया तथा पूर्व छात्रों की एक समूह तस्वीर भी ली गयी।
कार्यक्रम का समापन डॉ0 पूजा अग्रवाल, सेक्रेटरी, आई0टी0एस0 एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करके किया गया, जिसमें उन्होंने एलुमनाई मीट के आयोजन करने के लिए संस्थान को अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के बाद पूर्व छात्रों के लिए बैंक्वेट डिनर का आयोजन किया जहां उन्होंने डी0जे0 नाइट का आनंद उठाया।
सभी एलुमनाई ने इस मंच के प्रावधान के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा एवं सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ