Ghaziabad : शो ऑर्गेनाइजर विनीत चौबे अपने को _ ऑर्गेनाइजर राहुल कुमार और डायरेक्टर अभिजित राज के साथ मिलकर मॉडल्स और डिजाइनर के लिए कर रहे हैं, जोरदार मेहनत साथ ही साथ माही चौधरी और अवनी जो GFw की टिम मेंबर के रूप में सहयोग कर रही हैं !
नोएडा में पहली बार एक ऐसा फैशन शो होने जा रहा है जिसका थीम सबसे बिल्कुल अलग है फैशन शो के ऑर्गेनाइजर विनीत चौबे का और उनके टीम का कहना है कि जो स्ट्रगलर मॉडल है आजकल मॉडल के साथ हो रहा है इस स्कैम को देखते हुए विनीत चौबे और उनके टीम ने यह कदम उठाया है इसलिए फैशन इंडस्ट्री के जो अच्छे आर्टिस और मॉडल हैं उनको अच्छा काम और अच्छी सर्विस प्रोवाइड करना उनका लक्ष्य है।
विनीत चौबे अपनी टीम और अरशद प्रोडक्शन के साथ मिलकर ग्लैमरस फैशन शो ऑर्गेनाइज कर रहे हैं जो कि 13 अगस्त को नोएडा में होने जा रहा है इस शो मे दिल्ली के जाने माने टॉप मॉडल्स और डिजाइनर्स और गेस्ट शिरकत करेंगे । फैशन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर प्रोड्यूसर अरशद खान इस शो को सफल बनाने के लिया आपका फूल टाइम और मेहनत कर रहे है। इस अवसर पर महंत विनोदानंद हरियाणा ने पहुच कर आशीर्वाद दिया तथा सीमा सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ