Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, मोहन नगर में 28वें पीजीडीएम बैच के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2023" का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर गाज़ियाबाद में दिनांक 18/7/2023 को 28वें पीजीडीएम (2023 -25) बैच के प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2023" का शुभारम्भ किया जाएगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री सचिन फणसीकर, चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर, बिजनेस स्टैंडर्ड, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री शरद सचदेवा, हेड- कमर्शियल नॉन एयरो, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर, श्री मुनीश पांधी, एसोसिएट निदेशक - स्वास्थ्य और सार्वजनिक सेवा एक्सेंचर टेक्नोलॉजी, वाइस चेयरमैन - आई.टी.एस द एजुकेशन ग्रुप श्री अर्पित चढ्ढा, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद व आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला सम्मिलित होंगे।

 इस दौरान पी जी डी एम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को उत्साहित करना, संस्थान के विभिन्न नियमो से और कॉरपोरेट जगत के बदलते परिवेश में सफलता के सूत्रों से परिचित कराना है।

 28 जुलाई तक चलने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज, कॉरपोरेट टॉक्स, इंडस्ट्रियल विजिट्स एवं "कॉरपोरेट एक्सपेक्टेशन एंड स्किल्स फ़ॉर एस्पायरिंग प्रोफेशनल्स" विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।   

मीडिया प्रकोष्ठ 
आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट,मोहन नगर, गाज़ियाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ