Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में व्यक्तित्व विकास सत्र का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट  मोहन नगर गाज़ियाबाद में  चल रहे  28वें पीजीडीएम (2023 -25) बैच के प्रतिभागियों के लिए चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2023"  के चौथे दिन जुलाई 20 को व्यक्तित्व विकास सत्र का आयोजन किया गया। 

अतिथि वक्ता श्री सूर्य नारायण बहादुर, कार्यकारी निदेशक, कॉन्फ्लुएंस इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने इस दौरान छात्रों को बताया की कैसे अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक रोडमैप और कार्य-नियोजन प्रक्रिया का होना अति आवश्यक है जो आपको व्यक्तिगत चिंतन व लक्ष्य निर्धारण के माध्यम से मार्गदर्शन करता है। उन्होंने यह भी बताया कि  सफलता प्राप्ति की सुनिश्चितता के लिए कार्य का विशिष्ट, मापने योग्य, प्रासंगिक और समयबद्ध होना  अनिवार्य है।

इस दौरान सभी प्रतिभागी अत्यंत उत्साहित थे। कार्यक्रम के अंत में आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी की तरफ से श्री सूर्य नारायण बहादुर जी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ