Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बाल्मीकि सफाई कामगार सेना के संस्थापक सुरेंद्र सिंह चंदेल पहुंचे रिटायरमेंट विदाई समारोह में हुआ जोरदार सम्मान

Ghaziabad : रिटायरमेंट विदाई समारोह का आयोजन वार्ड नंबर 236 न्यू सीलमपुर में किया गया जिसमें सुदेश शुद,जी को नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र से रिटायरमेंट होने पर फूल माला पगड़ी पहनाकर संगठन का पीला पटका पहनाकर आदरणीय सुरेंद्र सिंह चंदेल ने शुभकामनाएं बधाई दी और कहां कि आप भाग्यशाली हैं जो आज अपने परिवार में कुशल मंगल पहुंच रहे हैं क्योंकि नगर निगम का विभाग ऐसा है कि इसमें कर्मचारी तंदुरुस्त आता है लेकिन निगम की सेवा करते हुए उसे कई तरह की बीमारियां घेर लेती है और कैशलेस कार्ड ना होने के कारण वह अपना इलाज भी समय से नहीं करा पाते और वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं परमानेंट भी,निगम समय से नहीं करता और कर्मचारी कच्चा रिटायरमेंट, होकर,ही मर जाता है और मरने के बाद उसको अंतिम लाभ भी नहीं मिल पाते इसलिए आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आज ठीक-ठाक अपने परिवार में लौट रहे हैं हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आपको शुभकामनाएं देते हैं बधाई देते हैं आज के बाद आप समाज सेवा करेंगे इस मौके पर एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राहुल टांक जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं बधाई दी अनिल चुड़ियाला कारवां अध्यक्ष सेना ने बताया की ऐसे मौके पर निगम के कुछ अधिकारियों को भी उपस्थित होना चाहिए था भाई राजेंद्र जी भाई राजेश प्रवक्ता जी ने कार्यक्रम का संचालन किया राकेश पवार जी ने मीडिया का काम देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया भाई सुदेश शुद्,जी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर धन्यवाद किया इस मौके पर मीडिया प्रभारी संतोष जी राकेश जी ओमवीर जी सतीश जी नंदकिशोर साहब मजदूर नेता व वीर सिंह जी पूर्व विधायक आदि कर्मचारी मौजूद रहेl ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना से जुड़ने के लिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ