Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका मनोज धामा ने इन्द्रापुरी कालोनी मे भूमि मेकओवर प्रतिष्ठान का रिबन काटकर उद्घाटन किया

 लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका मनोज धामा ने इन्द्रापुरी कालोनी मे भूमि मेकओवर प्रतिष्ठान का रिबन काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर भूमि भाटिया ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने भूमि भाटिया को बधाई देते हुये कहा कि लोनी मे इस तरह प्रतिष्ठानों की बेहद जरूरत है जो क्वालिटी वर्क पर ध्यान देते हैं तथा उम्गा किस्म के उत्पादों का प्रयोग अपने कार्य मे करते हैं रंजीता धामा ने केक काटकर भूमि भाटिया को उनके नये कार्य के लिये शुभकामनायें दी ।
इस अवसर पर भूमि भाटिया ने रंजीता धामा व मनोज धामा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके यंहा पधारने पर विशेष धन्यवाद दिया ।
कौशल भाटिया ,राजबीर सिंह, रविदत्त,संजीव कुमार,भूमि भाटिया ,राशि भाटिया ,शालू, मीना, आंचल, पूनम, नेहा पूरवानी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ