आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर गाज़ियाबाद में चल रहे 28वें पीजीडीएम (2023 -25) बैच के प्रतिभागियों के लिए चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम "एस्पिरेशन -2023" के छठे दिन दिनांक 24/7/2023 को विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया।
विशेष सत्र में अतिथि वक्ता मि. लव ढाका व मि.कुश ढाका, युवा कार्यक्रम विशेषज्ञ एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षक ने छात्रों को बताया कि योग भारत की एक प्राचीन आध्यात्मिक पद्धति है जिसमें सांस नियंत्रण, शारीरिक व्यायाम और ध्यान मुद्राओं का उपयोग किया जाता है।
लव ढाका ने छात्रों को बताया कि "ध्यान" योग का एक अवस्था है, योग के शारीरिक अभ्यास की तरह, ध्यान भी आपको चेतना की उच्च अवस्था में लाने के लिए मानसिक व्यायाम करके ब्रह्मांड के साथ गहरा संबंध बनाता है।श्री कुश ढाका ने तेज़-तर्रार, तनावग्रस्त दुनिया में, काम और जीवन के तनाव और दबाव को संतुलित करने के लिए रणनीतियों की आवश्यकता पर बल दिया।
द्वितीय सत्र में प्रबंधन में केस मेथड्स विषय पर प्रो. वी एन बाजपाई ने बताया कि छात्रों को अब उद्योग की मांगों के अनुसार अनुकूलन हेतु केस मेथड्स को अपनाना होगा। उन्होंने केस को समझने और उसके महत्व को समझाया।
इस कार्यक्रम में व्यावसायिक शिष्टाचार एवं प्रभावी संचार विषय पर प्रो.याचना मल्होत्रा व प्लेसमेंट व कॉरपोरेट अपेक्षाएं विषय पर प्रो. दुर्बा राय ने छात्रों का मार्गदर्शन किया ।
इस दौरान सभी प्रतिभागी ने सत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ